Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. 30 अगस्त को पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था. नेपाल के लिए ये मैच यादगार नहीं रहा था और उसे पाकिस्तान के हाथों एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन नेपाल क्रिकेट टीम के लिए जीत या हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है एशिया कप खेलना. बता दें कि ये पहला मौका है जब नेपाल क्रिकेट टीम एशिया कप खेल रही है. एशिया कप के लिए क्वालिफायर मुकाबले में यूएई को हराकर नेपाल ने इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नेपाल को इस जगह तक पहुँचाने में भारतीय दिग्गज का बड़ा योगदान रहा है.
नेपाल क्रिकेट टीम का हेड कोच भारतीय
नेपाल क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 का टिकट दिलाने में उनके हेड कोच मोंटी देसाई का बड़ा योगदान रहा है. मोंटी देसाई भारतीय हैं. मोंटी ने 2023 की शुरुआत में नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला था और पद संभालने के साथ ही उन्होंने जैसे नेपाल क्रिकेट टीम का भाग्य ही बदल दिया और पहली बार एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम को लेकर आए.
मोंटी देसाई का ऐसा रहा है कोचिंग करियर
ऐसा नहीं है कि मोंटी देसाई सीधे भारत से जाकर नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच बन बैठे हैं. उनके पास कोचिंग का लंबा अनुभव है. नेपाल का हेड कोच बनने से पहले कनाडा क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं तथा 2018-2019 में आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. IPL में वे राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
ये भारतीय भी रहा है नेपाल का कोच
मोंटी देसाई नेपाल का कोच रहने वाले एकमात्र भारतीय नहीं है. मोंटी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर भी नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं. मनोज प्रभाकर अगस्त 2022 में नेपाल क्रिकेट टीम के साथ जुड़े थे हालांकि 4 महीने बाद ही उन्होंने अपने पद इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक-कार्तिक-धवन की वापसी, KL-ईशान बाहर