भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका चौथा मैच ओवल में खेला गया है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। यह उनका कुल आठवां और विदेशी जमीन पर पहला टेस्ट शतक है।
रोहित के इस शतक की मुख्य बात यह है कि उन्होंने 94 से 100 तक पहुंचने के लिए छक्के का सहारा लिया। जिसके बाद उनकी तुलना पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग से की जा रही है, जो छक्के से ही शतक पूरा करने के लिए विख्यात थे। ऐसे में आज हम ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार छक्के से टेस्ट में शतक पूरा किया है।
इन चार बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा बार पूरे किए छक्के से Test शतक
4. ऋषभ पंत (2 बार)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा ही आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने Test मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हालांकि पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला थोड़ा शांत बना हुआ है, लेकिन फिर भी वो बेहतरीन पारी खेलने की क्षमता रखते हैं।
साथ ही जरुरत पड़ने पर धीमे और तेज दोनों तरह की बल्लेबाजी में सक्षम हैं। वैसे आपको बता दें कि पंत लंबे-लंबे और कई अंदाज में छक्के लगाने में माहिर हैं। आपको बताना चाहेंगे कि उन्होंने अपनी इस क्षमता की वजह से ही मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ छक्का लगाकर शतक पूरा किया था।
3. गौतम गंभीर (2 बार)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। दुनिया की कोई भी गेंदबाजी आक्रमण क्यों ना हो, गौतम रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।
Test में 41.95 का उनका औसत यह बताने के लिए काफी है कि वो तेजतर्रार बल्लेबाजी भी करते थे। गौतम ने टेस्ट क्रिकेट में 518 चौके और 10 छक्के जड़े थे। उन्होंने इस स्किल का प्रयोग दो बार करते हुए शतक भी लगाए थे। गंभीर ने 29 अक्टूबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 17 जनवरी 2010 को बांग्लादेश के खिलाफ छक्का लगाकर अपने टेस्ट शतक पूरे किए थे।
2. रोहित शर्मा (3 बार)
भारतीय क्रिकेट के वर्तमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को हिटमैन की उपाधि मिली है। दरअसल वो मैदान के किसी भी छोर पर गेंद को भेजने की क्षमता रखते हैं। अपनी लंबे-लंबे छक्के लगाने की प्रतिभा का नजारा वो हर मैच में प्रदर्शित करते रहते हैं।
हाल में ओवल Test में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इससे पहले भी वो 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में शतक पूरा करने के लिए छक्के का प्रयोग किया था। रोहित ने लगातार अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर टीम इंडिया को कई बार अपनी टीम को जीत दिलवाई है।
1. सचिन तेंदुलकर (6 बार)
विश्व क्रिकेट में भगवान के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सभी से मीलों आगे हैं। सचिन ने अपने Test करियर में कुल 6 बार छक्का लगाकर शतक पूरा किया है। सचिन ने यह कारनामा 1 दिसम्बर, 1994 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, 6 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ, 26 दिसम्बर 1998 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, 18 मार्च 2001 व 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2 जनवरी 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया था। आपको बता दें कि तेंदुलकर ने दुनिया में सबसे ज्यादा 200 Test मैच खेले हैं और 51 शतक व 68 अर्धशतकों के साथ कुल 15921 रन बनाए हैं।