T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी टीम इंडिया, शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब खेले जाएंगे मैच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी टीम इंडिया, शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब खेले जाएंगे मैच

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है. टीम के साथ विराट कोहली, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी नहीं गए हैं. संभवत: वे 30 मई को यूएस की फ्लाइट पकड़ेंगे. विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र वॉर्म अप मैच खेलना है.

2 जून से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ है. विश्व कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

T20 World Cup 2024 के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • टी 20 विश्व कप  (T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. आप सोच रहे होंगे कि भारतीय टीम तो ऑस्ट्रेलिया के लिए नवंबर-दिसंबर जाने वाली है, फिर पहले कैसे.
  • आपको बता दें कि भारत की ए टीम 2 चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो सीनियर टीम के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे.

शेड्यूल पर नजर

  • भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया में 2 चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक, दूसरा मैच 7 नंवबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा.
  • एक और मैच भारतीय टीम और भारतीय ए टीम के बीच खेला जाएगा. ये मैच 15 नंवबर से 17 नवंबर तक खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 के पहले ये इंट्रा स्क्वाड मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा.

ये भी पढ़ें- रियान पराग का हवसी चेहरा आया बाहर, इन 2 बॉलीवुड एक्ट्रेस पर रखते हैं बुरी नजर, ऐसे हुए खुलासा

इस सीरीज पर भी रहेगी नजर

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से शुरु हो रही है.
  • ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए काफी अहम है.
  • 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 से 26 नवंबर, दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर, तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर, चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर और 5 वां टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2025 तक खेला जाएगा.
  • भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 का फाइनल खेली है. 2021 में न्यूजीलैंड से तो 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
  • अगर टीम इंडिया को 2025 में भी फाइनल खेलना है तो ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें- उसने हमेशा युवाओ के साथ, T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने पर रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा पर दिया बयान, फैंस को नहीं होगा यकीन

T20 World Cup 2024 BGT 2024-25 AUS A vs IND A