6,6,6,4,4,4..., शार्दुल ठाकुर के अंदर आई हार्दिक पांड्या की आत्मा, न्यूज़ीलैंड-A के खिलाफ ठोका तूफ़ानी अर्धशतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
संजू सैमसन की कप्तानी में भारत ने 3-0 से किया न्यूज़ीलैंड का सफ़ाया, तीसरे ODI में 106 रनों से जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

भारत ए और न्यूजीलैंज ए (India A vs New Zealand A) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई मे खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए. जिसमें तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन इस मैच में सबसे खास योगदान शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का रहा. जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Shardul Thakur ने तूफानी अंदाज में ठोका पचासा

Shardul Thakur Shardul Thakur

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. वो टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए मैदान पर जमकर मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें भारत-ए की टीम में खेलने का मौका मिला है. जिसमें वो चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरे.

शार्दुल वैसे से तो कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो बल्ले के साथ बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने भारत-ए की ओर से खेलते हुए न्यूजीलैंज-ए के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबले में 8वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. इस दौरान ठाकुर का स्ट्राइक रेट 150 के पार रहा.

शार्दुल ठाकुर ने दिए वापसी के संकेत

publive-image Shardul Thakur

भारत ए के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने जिस अंदाज में  न्यूजीलैंज ए के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उसे देखने के बाद चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर उनके प्रदर्शन पर जाएगा.

शार्दुल के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में शामिल करने की मांग हो रही है. ऐसे में उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया के लिए खेलने के संकेत दे दिए हैं. बतां दें कि शार्दुल ने अपना आखिरी वनड़े मुकाबला इसी साल जिम्बाव्बे के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी टी20 मुकाबला इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

Shardul Thakur India A vs New Zealand A India A vs New Zealand A 2022