Joe Root

टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 1-5 जुलाई को पांचवां टेस्ट मैच खेलना है। न्यूजीलैंड का  3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद इंग्लैंड का अगला शिकार टीम इंडिया होगी। वहीं, इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश प्लेयर जो रूट ने दावा किया है कि टीम इंडिया के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए भी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के पास खास प्लान है। आइए जानते हैं कि रूट का इस बारे में और क्या कहना है….

IND vs ENG: जो रूट ने टेस्ट मैच से पहले किया बड़ा दावा

END vd NZ 2022

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले तक इंग्लैंड टीम बहुत ही बुरी तरह से सीरीज गंवाती चली आ रही थी, लेकिन टीम के कप्तान के बदलने से टीम की किस्मत भी पूरी तरह से बदल गई। ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान ने कहा है कि न्यूजीलैंड को हराने के बाद मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स पर टीम इंडिया (IND vs ENG) के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए भी प्लान है। जो रूट ने कहा,

 “यह वास्तव में अच्छा रहा है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ 3-0 की जीत दर्ज करना अभूतपूर्व है। यह टेस्ट क्रिकेट के प्रति बच्चों की मानसिकता में बदलाव करेगा। इसके लिए ब्रेंडन मैकुलम और बैकरूम स्टाफ को बहुत बड़ा श्रेय जाता है। ट्रेंट ब्रिज (दूसरा टेस्ट) अविश्वसनीय था, लेकिन 55/6 और फिर हमने जो किया और जिस तरह से किया वह सबसे सुखद बात थी।” 

जो रूट ने ओली पोप के प्रदर्शन को लेकर दिया बयान

ollie pope

जो रूट ने ओली पोप के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए अपने बयान में आगे कहा कि

“इस सीरीज के प्रदर्शन ने वास्तव में बताया कि खिलाड़ी टेस्ट टीम में आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं। मैथ्यू पॉट्स ने शानदार गेंदबाजी की। स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन रहे। जब हम एक साथ आए, तो हमने उन खिलाड़ियों को चुना जो हर स्थिति में सर्वश्रेष्ठ देते हैं। ओली पोप शानदार रहे हैं, सरे से अपना फॉर्म लेकर दुनिया को दिखा रहे हैं कि पोप क्या हैं। भारत एक अलग विरोधी टीम है, लेकिन हम इसी मानसिकता के साथ सामने आएंगे।”

IND vs ENG: इंग्लैंड को मात देना भारत के लिए नहीं होगा आसान

IND vs ENG

गौरतलब, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया (IND vs ENG) के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जीतना आसान बात नहीं होगी। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस समय 2-1 से आगे है। अगर भारत एजबेस्टन टेस्ट कम से कम ड्रॉ कर लेता है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा।