दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए India A Team का हुआ ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
INDIA A TEAM Tour Of South Africa-2021

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 17 नवंबर से होने वाली 3 तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही भारत की A टीम (India A Team) भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रनावा होगी. इसके लिए भी बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भी आईपीएल से चमके कुछ युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इस रिपोर्ट के जरिए हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस दौरे पर जगह मिली है.

इन युवा खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिली जगह

india a team squad for south africa-Devdutt

दरअसल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत A चार दिवसीय मैचों के लिए जा रहा है. यहां पर दोनों टीमें कुल 3 मुकाबले खेलेगी. बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने इस दौरे के लिए भारत A की टीम (India A Team) का चयन किया है. इसमें कुल 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है. खास बात तो यह है कि आईपीएल में अपनी धारदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले उमरान मलिक भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टी20 सीरीज में जिन खिलाड़ियों को सीनियर टीम मेंजगह नहीं मिली है उन्हें अफ्रीका दौरे पर भारत A की टीम (India A) में चुना गया है. देवदत्त पडिक्कल का भी चयन इस टीम में हुआ है. वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी प्रियांक पांचाल को दी गई है. वहीं टीम चंद नाम ऐसे भी हैं जो भारतीय टीम का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कर चुके हैं.

23 नवंबर से शुरू होगी 4 दिवसीय सीरीज

india a team squad for south africa-priyank panchal

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा चुके पृथ्वी शॉ और ऑलराउंडर नवदीप सैनी का भी नाम इस टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा स्पिनर राहुल चाहर को भी इस दौरे के लिए भारत ए टीम में चुना गया है. फिलहाल घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम प्रियांक पांचाल टीम की मेजबानी करेंगे. इस दौरे की शुरुआत 23 नवंबर को पहले चार दिवसीय मुकाबले से होगी. इसके बाद 2 और मैच खेले जाएंगे.

सीमित ओवर क्रिकेट में किसी भी तरह की कोई श्रृंखला नहीं खेली जाएगी. बीसीसीआई के कार्यक्रम के मुताबिक 3 मैचों के लिए ही भारत A की टीम (India A) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी. फिलहाल अब नजर इस बात पर गड़ी होगी कि भारतीय युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर किस तरह से अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ते हैं.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई भारत A टीम

india a team squad 2021 for south africa

प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईस्वरन, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला.

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam) 

Prithvi Shaw NAVDEEP SAINI India A Team priyank panchal