IND vs NZ

ICC T20 World cup 2021 के समाप्त होने की तुरंत बाद ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले (IND vs NZ) घरेलु श्रिंखला में हिस्सा लेना है इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को 3 टी20 और 3 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलनी है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस टी20 सीरीज में कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया जा सकता है। ऐसे में इस सीरीज दौरान कई सारे युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है. तो कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी करने की उम्मीद भी है. 

आज हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों में बारे में बताएँगे, जो IND vs NZ सीरीज के दौरान टीम में  मजबूत वापसी कर सकते है.

1. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), IND vs NZ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

IND vs NZ सीरीज में अगर सीनियर खिलाड़ियों ओ आराम दिया जाता है तो दिल्ली कैपिटल्स के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौक़ा मिलना लगभग तय है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में भरात को खिताब दिलाने के बाद पृथ्वी भारतीय टीम का एक अहम् हिस्सा बन गए थे  लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. अब आईपीएल 2021 (IPL 2021)में उन्होंने अपनी फॉर्म वापिस साबित करते हुए टूर्नामेंट में खेले कुल 15 मुकाबलों में ताबड़तोड़ 479 रन बनाए.  तो वही आईपीएल में उनके अभी तक के  करियर पर नजर डाला जाए तो उन्होंने कुल 53 मुकाबलों में 1305 रन बनाए हैं.

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक हर्तीय टीम के तरफ से 6 टेस्ट, 4 वनडे और 1 टी20 मुकाबलों में हिस्सा रह चुके है. जहाँ उन्होंने क्रमशः टेस्ट में 339 और वनडे में 189 रन बनाए है. तो वही टी20 में खेले 1 ही मुकाबलें में वो अपना खाता नहीं खोल पाए थे. हालाँकि शॉ आजकल जिस शानदार फॉर्म मर च रहे है ऐसे में संभावना है कि टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को  आराम देकर उन्हें  इस सीरीज में वापस भारतीय टीम में शामिल किया जासकता है.

2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan), IND vs NZ
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

पिछले कुछ महीने पहले धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम के एक प्रमुख सदस्य थे. हाल ही में श्रीलंका में हुई लिमिटेड ओवर क्रिकेट की सीरीज में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. हालाँकि पिछले कुछ महीनो से उनका बल्ला थोडा सा खामोश हो गया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पद और उन्हें टी20 वर्ल्ड 2021 के लिए चुनी गयी टीम में शामिल नही किया गया. उन्होंने इसका करार जवाब देते हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में कल 587 रन ठोक दिए. तो वही आईपीएल में उनके अभी तक के  करियर पर नजर डाला जाए तो वो 192 मुकाबलों में कुल  5784 रन बनाए हैं.

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक हर्तीय टीम के तरफ से 34 टेस्ट, 45 वनडे और 67 टी20 मुकाबलों में हिस्सा रह चुके हैं. जहाँ उन्होंने क्रमशः टेस्ट में 2315 और वनडे में 6105 रन बनाए है. तो वही टी20 में उनके नाम कुल 1759 रन दर्ज है. हालाँकि धवन  आजकल जिस शानदार फॉर्म में चल रहे है उससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस घरेलु सीरीज का दौरान उन्हें पृथ्वी शॉ के साथ दुसरे ओपनर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है.

3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), IND vs NZ
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

कंधे की चोट से बाहर होने से पहले अय्यर भारतीय टीम के मध्यक्रम की जान बना गए थे. इंग्लैंड के साथ हुई घरेलु टी20 सीरीज के एक मैच के दौरान अय्यर (Shreyas Iyyer) फील्डिंग करते वक़्त अपने कंधो को चोटिल कर बैठे थे. इस छोट ने उनके करियर पर काफी बुरा प्रभाव डाला. पहले तो भारतीय टीम में उनकी जगह आये सूर्यकुमार यादव ने उस जगह पर अपना स्टंप लगा दिया. तो वहीं आईपीएल में भी उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी गंवानी पड़ी. चोट के कारण आईपीएल का पहला फेज मिस करने वाले अय्यर ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए आईपीएल के दुसरे लेग में शानदार बल्लेबाजी की. 8 मुकाबलों में उन्होंने कुल 175 रन बनाए.

अय्यर ने इस शानदार फॉर्म को देखते हुए ये माना जा रहा है कि आगामी न्यूजीलैंड के साथ होने वाले सीरीज में उन्हें मौका मिलना तय है.

ICC टी20 विश्व कप: ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table | इन 3 स्टार खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी | Rahul Dravid को आते ही तलाशने होंगे Team India को 3 बड़े सवालों के जवाब | India vs New Zealand schedule