टीम इंडिया के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, IPL 2025 के बाद इस विदेशी टीम से 3 टेस्ट खेलेगा भारत

भारत (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद 6 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  team india, India vs England, ind vs eng

Team India:भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद 6 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के नए शेड्यूल का ऐलान हो गया है, जिसके मुताबिक भारतीय टीम को 3 और टेस्ट मैच खेलने हैं। वो भी विदेशी धरती पर। अब ये 3 टेस्ट मैचों की सीरीज किसके साथ खेली जाएगी और कब खेली जाएगी। आइए आपको बताते हैं

Team India का शेड्यूल घोषित

आपको बता दें कि भारतीय टीम (Team India) को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। यह दौरा 20 जून से शुरू होगा। नए WTC चक्र के तहत यह पहली विदेशी सीरीज है। इस सीरीज से पहले ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया A टीम को इंग्लैंड लायंस (इंग्लैंड A) के खिलाफ 3 मैचों की 4 दिवसीय टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज कब शुरू होगी, इसकी तारीख पर अभी तक कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। लेकिन इसकी शुरुआत 25 मई से हो सकती है।

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी  

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यह सीरीज 20 जून से पहले खत्म हो जाएगी। मालूम हो कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी। फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। यानी भारत की टीम (Team India) आईपीएल 2025 के तुरंत बाद इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगी। बीसीसीआई इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यह मैच इसलिए खेलना चाहता है।

 ताकि भारतीय बल्लेबाज खुद को इंग्लिश परिस्थितियों के हिसाब से ढाल सकें। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि भारतीय टीम के जो खिलाड़ी चयन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे या अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे, उन्हें 25 मई को आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैचों में मौका मिलेगा।

भारत का खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन

इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई लायंस के खिलाफ भारत की ए टीम में उन युवा खिलाड़ियों को मौका दे, जो इंग्लैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों (Team India)का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वे पिछली टेस्ट सीरीज में बुरी तरह विफल रहे हैं। गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत 1-3 से हार गया था। इससे पहले उसे घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वाइटवाश का सामना करना पड़ा था।


ये भी पढ़िए :एक झटके में शुभमन गिल की जगह खाने आया ये खूंखार बल्लेबाज, आखिरी बार 34 महीने पहले पहनी थी भारतीय जर्सी

team india india vs england Ind vs Eng