यशस्वी की चमकी किस्मत, तो धोनी के चहेते का कटा पत्ता, WTC फाइनल के लिए आधी रात को BCCI ने किया नई टीम इंडिया का ऐलान

Published - 28 May 2023, 06:16 AM

WTC Final के लिए आधी रात को BCCI ने किया नई टीम इंडिया का ऐलान, यशस्वी जायसवाल को मिला बड़ा मौका

WTC Final: आने वाले 7 से 11 जून तक WTC का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लंदन के ओवल मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होगी. WTC खेलने के लिए कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए उड़ान भर चुके हैं तो कुछ खिलाड़ी 30 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इसी बीच बीसीसीआई ने रातो रात एक नई टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें आईपीएल 2023 में बवाल मचाने वाले एक धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है.

यशस्वी की चमकी किस्मत

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ की यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की आचानक किस्मत पलट चुकी है और उन्हें WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया. बता दें कि बोर्ड पहले ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है. बोर्ड ने सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रुप में मौका दिया था.

लेकिन वह अपनी शादी के कारण इंग्लैंड रवाना नहीं होंगे. ऋतुराज 3-4 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं ऐसे में सिलेक्टर्स ने यश्स्वी जायसवाल को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया है.

लाल गेंद के खेल में यशस्वी का जलवा

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए इंग्लैड पहुंच कर अभ्यास शुरु कर चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड का रुख करने वाले हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल को रेड बॉल से अभ्यास करने की सलाह दी है.

जायसवाल अब इंग्लैंड के लिए जल्द रवाना होंगे. गौरतलब है कि इस सीज़न जायसवाल ने आईपीएल के 14 मैच खेलते हुए 48.08 की औसत के साथ 625 रन अपने नाम किया था. इस सीज़न उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा था. जिसकी बदौलत अब टीम इंडिया में उनके दरवाज़े खुल चुके हैं.

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे,ईशान किशन, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाई खिलाड़ी > सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इन 12 शहरों में खेले जाएंगे मैच, जानिए कब और कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Tagged:

ICC WTC 2023 Indian National Cricket team yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.