VIDEO: स्मृति के चौके से स्टार्क की पत्नी के चेहरे पर पसरा मातम, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में रौंदकर ऐसे मनाया जश्न

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND W vs AUS W: स्मृति के चौके से स्टार्क की पत्नी के चेहरे पर पसरा मातम, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में रौंदकर ऐसे मनाया जश्न

IND W  vs AUS W: भारतीय वुमेंस टीम और ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम के बीच एक टेस्ट मैच की सीरीज़ का आयोजन किया गया. मुकाबला 21 से 24 दिसंबर को बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया. भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. स्मृति मंधाना ने चौके के साथ मैच खत्म कर शानदार अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसके बाद मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

IND W vs AUS W: वायरल हुआ वीडियो

IND W vs AUS W

दरअसल इस मैच में भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाज़ी के अलावा शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया, जिसकी बदौलत भारत ने मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया. क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रही सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने चौके जड़ कर कंगारुओं के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज की, इस दौरान विकेटकीपिंग कर रही मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली के चेहरे पर सन्नाटा छा गया. वे इस दौरान काफी इमोशनल भी दिखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हुआ.

यहां दखें वीडियो -

स्नेह राणा ने बनी प्लेयर ऑफ द मैच

publive-image

भारतीय टीम की ओर से ऑफ स्पिनर स्नेह राना ने कमाल का प्रदर्शन किया, उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान कंगारुओं के घुटने टेकवा दिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. उन्होंने पहली पारी में 56 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया, जबकि दूसरी पारी में राणा ने 22 ओवर के स्पेल में 63 खर्च कर 4 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.

ऐसा रहा मैच का हाल

publive-image

पहले बल्लबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रलिया वुमेंस ने 219 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 406 रन बनाए. भारत की ओर से मंधाना ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 8 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. दूसरी पारी में मंधाना ने सबसे ज्यादा भारत की ओस से 38 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम 

यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के तुरंत बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को किया गया बाहर, अब अगला सीजन नहीं खेलेगी आपकी पसंदीदा टीम

smriti mandhana IND W vs AUS W