IND vs ZIM: आखिरी ODI में कहीं बारिश तो नहीं खराब कर देगी मैच का रोमांच? जानिए किसके पक्ष में होगी पिच

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs ZIM 2022

भारत और ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 3 मैचों की वनडे  सीरीजा का तीसरा आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. वहीं आखिरी मैच को जीतकर कप्तान केएल राहुल एंड कपनी की नजरें क्लीन स्वीप करने पर होंगी. जबकि ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा इस मुकाबले जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे. चलिए इस मुकाबले से पहले पिच और मौसम के मिजाज के बारे में जान लेते हैं.

IND vs ZIM: तीसरे मुकाबले में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

harare sports club harare weather Reports harare weather Reports

भारत और ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें होंगी. आपके मन में मौसम के मिजाज को लेकर कई तरह के सवाल चल रहें होंगे. फैंस सोच रहे होंगे कि बारिश तो इस मुकाबले में खलल नहीं डालेगी. चलिए हम आपकी यह शंका दूर कर देते हैं. इस मुकाबले में बादल तो छाए रहेेंगे. लेकिन बारिश होने की संभावना महज 10 फीसद है.

ऐसे में फैंस के लिए घबराने की कोई बात नहीं हैं. वो इस मैच का आनंद बिना किसी अड़चन के उठा सकते हैं. सोमवार यानि 22 अगस्त को धूप के साथ हल्के फुल्के बादल छाए रह सकते हैं. हरारे का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 40 प्रतिशत होगी और हवा 14 प्रति किलोमीटर चलेगी. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मौसम की वजह से कोई परेशानी नहीं होगी.

IND vs ZIM: पिच का कुछ रहेगा ऐसा बर्ताव

Harare Sports Club-zim vs ind Harare Sports Club

हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) की पिच के बर्ताव के बारे में बात करें तो इस पिच पर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने की संभावना रहती है. जैसा कि हम इस सीरीज़ के दोनों मुकाबले में भी देख चुके हैं. पिछले दोनों मुकाबले के आधार पर बात करें तो पिच स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के लिए ही औसतन साबित हुई है. लेकिन अधिक विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाजों ने बाजी मारी है.

लेकिन पारी की शुरुआत में सख्त गेंद सतह से कुछ खास मदद लेने में कामयाब नहीं होती है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक से अधिक बार 300 रनों का आंकड़ा पार किया है. हालांकि दिलचस्प बात यह रही है कि दोनों मैचों में पहले ज़िम्बाब्वे की टीम ने ही बल्लेबाजी की है. जो पहले मैच में 189 और दूसरे मैच 161 रनों पर ढेर हो हई.

अगर टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुए नजर आती है तो 300 रनों का आंकड़ा पार होते हुए देखने को मिल सकता है. क्योंकि जिम्बाव्बे गेंदबाज विकेट चटकाने में उतने कारगर साबित नहीं हुए है. भारत ने पहला मुकाबला 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती हैं. क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बड़ा स्कोर बनाने के साथ ही विरोधी पर दबाव बना सकती है.

team india kl rahul IND vs ZIM Regis Chakabva Weather and pitch Reports