शुभमन गिल के लिए आई बुरी खबर, सीरीज शुरू होने से 24 घंटे पहले बाहर हुए ये एक साथ ये 3 खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ZIM

IND vs ZIM: जहां एक तरफ भारत में क्रिकेट प्रशंसक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया की वापसी का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा।

लेकिन इससे पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। IND vs ZIM सीरीज के आगाज से पहले भारतीय बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। आइए जानते हैं वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें सीरीज शुरू होने से पहले टीम से पत्ता कट गया है?

IND vs ZIM सीरीज शुरू होने से पहले बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी

  • टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) की शुरुआत होने वाली है। छह जुलाई को हरारे  स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा।
  • शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया है।
  • जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स ने युवाओं से भरी टीम को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भेजा है।

इस वजह से कटा टीम से पत्ता

  • लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है।  IND vs ZIM टी20 सीरीज के लिए चुके गए तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका मिला।
  • दरअसल, विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जयसवाल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया था। लेकिन बारबाडोस में आए चक्रवात के कारण टीम को भारत लौटने में देर हो गई।
  • जहां चैंपियन टीम को एक जुलाई को अपने देश वापिस आ जाना चाहिए था, वहीं चार जुलाई को उसने दिल्ली लैंड किया। ऐसे में बीसीसीआई ने शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को शुरुआती दो मैच से बाहर कर दिया है।

इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

  • दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम के लिए भारत में एक भव्य जश्न समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को शिरकत करने थी।
  • इसलिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को बाहर होना पड़ा। उनकी जगह जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। यह तीनों खिलाड़ी शुरुआती तीन मैच के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर सभी की नजरें होंगी। क्योंकि IND vs ZIM सीरज में वह बल्लेबाज के साथ-साथ टीम के कप्तान की भूमिका भी निभाने वाले हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुभमन गिल पहली बार इस रोल में नजर आएंगे। इसलिए इस दौरे पर फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी की भी उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Sanju Samson yashasvi jaiswal shubman gill Shivam Dube IND vs ZIM IND vs ZIM 2024