IND vs ZIM: पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद गिल ने बदली पूरी प्लेइंग-XI, दूसरे टी20 से इन 3 खिलाड़ियों को निकाला बाहर!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ZIM

जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के हाथों पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी दूसरा टी20 मैच जीतकर धमाकेदार वापसी करना चाहेगी। भारत के समयानुसार 7 जुलाई को शाम साढ़े चार बजे पांच मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी हरारे स्पोर्ट्स क्लब करेगा।

पिछले मैच में खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल दूसरे मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि IND vs ZIM दूसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग XI कैसी होगी?Abhishek

IND vs ZIM: सलामी जोड़ी में होगा बदलाव!

  • पहले मैच में भारत (IND vs ZIM) की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी आई थी। लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे।
  • हालांकि, इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने 29 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया। वहीं, अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे टी20 मैच से उनका पत्ता कट सकता है।
  • उनकी जगह ओपनिंग के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड उतर सकते हैं। पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।

ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर

  • बात की जाए मध्यक्रम की तो इसमें भी बदलाव देखने को मिल सकता है। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पिछले मैच में उन्हें बेंच गर्म करना पड़ा था।
  • चौथे नंबर पर रियान पराग का बल्लेबाजी करना तय है। पहले टी20 मैच में वह दो रन बनाकर आउट हो गए थे। इसलिए अब उनका मकसद धमाकेदार बल्लेबाजी करने का होगा।
  • खूंखार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी IND vs ZIM टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए थे। लेकिन दूसरे मैच में वह धुआंधार बल्लेबाजी कर शानदार वापसी करने की कोशिश करेंगे।

IND vs ZIM: फिनिशर की भूमिका निभाएगा ये खिलाड़ी

  • विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी कप्तान शुभमन गिल टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। अपने डेब्यू मैच में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। वाशिंगटन सुंदर फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।
  • पहले मुकाबले में जब भारत का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था तब उन्होंने 27 रन की जुझारू पारी खेल आवेश खान के साथ 23 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी,  जिसके दम पर टीम 102 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई।

इस गेंदबाज का कट सकता है पत्ता

  • IND vs ZIM दूसरे टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज खलील अहम का पत्ता कट सकता है। सालों बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाला यह खिलाड़ी पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है।
  • जिम्बाब्वे के बल्लेबाज उनकी कुटाई कर रन बटोरने में कामयाब रहे थे। उन्होंने 9.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और भारत के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। तीन ओवर डालते हुए खलील अहमद ने 28 रन खर्च किए और एक भी सफलता हासिल नहीं की।
  • ऐसे में उनकी जगह आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा मुकेश कुमार और आवेश खान टीम के तेज गेंदबाज होंगे।
  • वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई समेत वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा के कंधों पर होगा। रवि बिश्नोई ने पिछले मैच में चार ओवर में 13 रन दिए और चार विकेट झटकी।

दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team abhishek sharma shubman gill IND vs ZIM IND vs ZIM 2024