IND vs ZIM: ओपनिंग जोड़ी से लेकर विकेटकीपर तक होगा चेंज, तीसरे T20 में शुभमन गिल बदल डालेंगे पूरी प्लेइंग-XI

author-image
Nishant Kumar
New Update
ind vs zim , team india, zimbabwe cricket , india vs zimbabwe

IND vs ZIM : टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज जारी है। जिम्बाब्वे ने पहला मैच जीतकर दमदार शुरुआत की थी। लेकिन दूसरे मैच में भारत की युवा टीम ने जोरदार वापसी की। दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से भारत ने हराया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में होगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में काफी बदलाव होने जा रहा है। ओपनिंग बल्लेबाज से लेकर विकेटकीपर तक सभी खिलाड़ियों में बदलाव होगा। आइए आपको बताते हैं कैसी होगी प्लेइंग इलेवन?

IND vs ZIM मैच से तीन खिलाड़ियों की होगी वापसी

  • बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ (IND vs ZIM) टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम के तीन खिलाड़ियों संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को मौका दिया गया था।
  • लेकिन तीनों खिलाड़ियों को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था।
  • तीसरे मैच से तीनों खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। ऐसे में अनुभव के आधार पर तीनों खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है।
  • इन तीनों के आने से प्लेइंग 11 में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे पहले ओपनिंग स्लॉट की बात करें तो कप्तान होने के नाते शुभमन गिल का बतौर ओपनर खेलना तय है।

यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा को मिलेगा मौका

  • दूसरे ओपनर के लिए यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा में से किसी एक को मौका मिलेगा।
  • दोनों में से किसी एक को चुनना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल होगा। क्योंकि जायसवाल शानदार बल्लेबाज हैं। वही अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में शतक लगाया था।
  • तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट जल्द ही जवाब देगा कि कौन सा खिलाड़ी इनमे से खेलेगा।
  • ज्यादा संभावना है कि टीम प्रबंधक तीसरे मैच में जिम्बाब्वे के (IND vs ZIM) खिलाफ जायसवाल के साथ खेलेगी।
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना तय है।
  • चौथे नंबर यानी मिडिल ऑर्डर में बदलाव होगा। यहां रियान पराग की जगह शिवम दुबे को चुना जाएगा।

रियान, ध्रुव होंगे बाहर!

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ(IND vs ZIM) पहले टी20 मैच में रियान पराग जीरो पर आउट हो गए थे।
  • दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इसके अलावा ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर बाहर किया जाएगा।
  • उनकी जगह पांचवें नंबर पर संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर खेलाया जाएगा।
  • इसके बाद छठे नंबर पर रिंकू सिंह के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनका खेलना तय है।
  • फिर हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर 7वें नंबर पर खेलेंगे।
    इसके बाद गेंदबाजी की बात करें तो गिल ने पिछले मैच में एक बदलाव किया था, उन्होंने खलील अहमद को बाहर किया था।
  • ऐसे में इस बार उन्हें बाहर किया जाएगा। साथ ही बाकी खिलाड़ी वही रहेंगे, जो दूसरे मैच में टीम का हिस्सा थे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़ें : 7 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 34 साल का ये फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

team india IND vs ZIM India vs Zimbabwe Zimbabwe Cricket