जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अभिषेक शर्मा और मयंक यादव समेत ये 7 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अभिषेक शर्मा और मयंक यादव समेत ये 7 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

IND vs ZIM: टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भारत की टीम जिम्बाब्वे जाएगी, जहां टीम इंडिया मेजबान के साथ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम में किन खिलाड़ियों का चयन होगा। इसकी आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते तक हो जाएगी।

लेकिन उससे पहले भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक भारत की टीम में 7 नए खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये 7 खिलाड़ी

IND vs ZIM सीरीज के लिए 7 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

  • भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) टी20 सीरीज के लिए उन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है, जिन्होंने पिछले महीने हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल शामिल हैं।
  • इसलिए जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए इन युवा खिलाड़ियों के चुने जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

कोहली, रोहित, बुमराह को आराम

  • इसके अलावा, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज के लिए आराम मिल सकता है।
  • टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है, क्योंकि भारतीय टीम अगले कुछ महीनों में 9 टेस्ट मैच खेलेगी।
  • चैंपियंस वनडे ट्रॉफी का भी आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि चैंपियन ट्रॉफी की आयोजन फरवरी में होगा ।
  • फिर जून में टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में खिलाड़ी को फिट रखने के लिए तीन फॉर्मेट नहीं खेले जा सकते। ऐसे में उन्हें आराम मिलेगा।

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा?

  • बीसीसीआई सूत्रों ने इस बारे में भी जानकारी दी है कि जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा।
  • सूत्रों की मानें तो अगर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को आराम नहीं दिया जाता है तो इन दोनों के पास कप्तानी और उपकप्तानी होगी।
  • इसके अलावा जुलाई-अगस्त के महीने में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के बारे में भी जानकारी मिली है।
  • इस सीरीज से श्रेयस अय्यर का चयन भारतीय टीम में हो सकता है। सूत्र ने आगे स्पष्ट किया कि उन्हें श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुना जाएगा।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या से दोस्ती करने की इस खिलाड़ी को मिली भारी सजा, रोहित शर्मा ने भरी जवानी में कर दिया करियर बर्बाद

team india IND vs ZIM India vs Zimbabwe