भारत और जिम्बाव्बे (IND vs ZIM) के बीच कल यानि 6 नवंबर को 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत की नजर से काफी अहम होने वाला है. क्योंकि अगर भारत इस मुकाबले को जिम्बाव्बे को हरा देता है तो उनकी सेमीफाइल में जगह बना लेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में बारिश विलेन की भूमिका निभा रही है. अगर IND vs ZIM के मैच में बारिश खलल डालती है तो क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं. अगर आपके मन में भी यही सवाल चल रहा तो हम आपतको इस सटीक जवाब बताएंगे.
IND vs ZIM के बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा ?
जिम्बाव्बे के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए मरो या करो वाला होना वाले है. क्योंकि भारतीय समर्थक टीम इंडिया को हर हाल में सेमीफाइनल में खेलते हुए देखाना चाहते हैं. ऐसे में टीम इंडिया 140 करोंड़ भारतीय फैंस का दिल नहीं तोड़ना चाहेंगी. वो बात अलग है कि बारिश भारतीय फैंस को निराश कर दें. अगर IND vs ZIM के बीच खेले जाना वाला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ जाता है तो क्या होगा? तो आपको बता दें कि
भारत फिलहाल 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका (5 पॉइंट) और पाकिस्तान (4 पॉइंट) तीसरे नंबर पर है। अगर भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में 5 ओवर का खेल भी नहीं हो पाता तो, दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट शेयर करना होगा. ऐसे में भारत के 7 पॉइंट हो जाएंगे. उसके बाद पाकिस्तान के चांस सेमीफाइनल में पहुंचने के बन सकते हैं.
सेमीफाइनल ऐसे पहुंच सकती है पाकिस्तान
बारिश IND vs ZIM के मैच में सेमीकरण तोड़ा बिगड़ सकते हैं. चलिए आसान जानते यह पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इंडिया इस मैच में मिली जीत के बाद 7 अंकों से पॉइंट टेबल में टॉप पहुंच जाएगी. लेकिन सेमीफाइनल खेलने पर खतरा मंडरा सकता है. साउथ अफ्रीका के पास नीदरलैंड को हराकर नंबर 1 का स्थान हासिल करना होगा. क्योंकि उनका रनरेट काफी बेहतर है. तो वह क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी.
अब जानते हैं कि पाकिस्तान का चांस सेमीफाइनल में पहुंचने का कैसे बन सकता है. उसके लिए जिम्बाव्बे को इंडिया को हराया होगा तो भारत 6 पॉइंट के साथ ही रूक जाएगा. जबकि साउथ अफ्रीकी नीदरलैंड के हाथों हारती है और पाकिस्तान बाग्लादेश के खिलाफ अच्छे रन रेट से जितती है तो वो 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. क्योंकि रनरेट के मामले में पाकिस्तान भारत से बेहतर है.