रोहित शर्मा- विराट कोहली की छुट्टी, तो रियान पराग-रिंकू सिंह को मिला मौका, जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ZIM , team Indian , India vs Zimbabwe

IND vs ZIM: टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज में है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। यहां भारतीय टीम को मेजबान टीम के साथ पांच महीने की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की टीम का ऐलान अगले हफ्ते तक होने वाला है। लेकिन उससे पहले इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। तो चलिए इसका जवाब आपको देते हैं

IND vs ZIM सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

  • भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की टीम की बात करें तो इस सीरीज में जिम्बाब्वे दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शायद ही मौका मिले।
  • इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित और विराट के लिए टी20 वर्ल्ड कप आखिरी है, इसलिए उन्हें भारत के लिए आगामी टी20 सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है।
  • ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वे दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में आराम करेंगे।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिल सकती है।
  • इस बात की पूरी संभावना है कि अभिषेक शर्मा, रियान पराग को टीम में जगह मिल सकती है।
  • अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो जो खिलाड़ी इस समय टी20 विश्व कप खेल रहे हैं, उनमें से जिम्बाब्वे सीरीज के लिए 7 से 8 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
  • इनमें रिंकू सिंह, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल शामिल हैं।

हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं कप्तान

  • अगर कप्तान की बात करें तो जिम्बाब्वे सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को दी जा सकती है।
  • अगर वे दोनों इस सीरीज में आराम करते हैं तो किसी अन्य खिलाड़ी के नाम पर विचार किया जा सकता है।
  • नहीं तो हार्दिक-सूर्यकुमार यादव कप्तान उपकप्तान बने रहेंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ  टी20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या( कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षय पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मयंक यादव, हर्षित राणा,  अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से हारने के बाद भी घमंड में चूर हुए मिचेल मार्श, बोले- किसी में दम नहीं जो वर्ल्ड कप 2024 जीतने से हमें रोके

यह भी पढ़ें: ZIM vs IND: ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए आज होगा भारतीय खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला, अपनी टीम के साथ पहली बैठक करेंगे अजीत अगरकर

Team Indian IND vs ZIM India vs Zimbabwe