New Update
शनिवार को शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के हाथों कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुई इस भिड़ंत में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा, जिसका खामियाजा टीम को मुकाबला गंवाकर चुकाना पड़ा।
मेजबान टीम ने टीम इंडिया को 13 रन से मात दी। ऐसे में अब भारत की युवा ब्रिगेड का लक्ष्य दूसरा मैच जीतकर पिछली हार का बदला लेने का होगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते कि इस मुकाबले (IND vs ZIM) के लिए टीम इंडिया की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है?
IND vs ZIM: दूसरे टी20 मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव!
- भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही है। 12वें रैंक की टीम के हाथों हार झेलने के बाद खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
- IND vs ZIM पहले टी20 मैच में जहां गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया तो वहीं बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। तीन खिलाड़ी ही दहाई अंक का आंकड़ा छू सके।
- बाकी सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस बीच चार खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए। इनमें से एक सलामी बल्लेबाज अभिषेक रहे।
यह खिलाड़ी बन सकता है शुभमन गिल का जोड़ीदार
- आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया था। फिर कप्तान शुभमन गिल ने ऋतुराज गायकवाड और साई सुदर्शन को नजरअंदाज कर अभिषेक शर्मा को ओपनिंग का मौका दिया।
- वह शानदार बल्लेबाजी करने के बजाय डक आउट हो गए। अभिषेक शर्मा के इस प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया। चार गेंदों का सामना करते हुए भी एक रन नहीं जड़ सके।
- ऐसे में कहा जा रहा है कि उनका IND vs ZIM दूसरे टी20 मैच से पत्ता कट सकता है कप्तान शुभमन गिल उनकी जगह किसी और खिलाड़ी से ओपनिंग करवा सकते हैं।
दूसरे टी20 मैच में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री!
- अभिषेक शर्मा को ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड रिप्लेस कर सकते हैं। पिछले मैच में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। लेकिन इस क्रम में उनका बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने नौ गेंदों में महज 7 रन बनाए थे।
- ऐसे में उनके क्रम में बदलाव कर ऋतुराज गायकवाड को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का मौका देना चाहेंगे। लिहाजा, दूसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल के जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड बन सकते हैं।
- अभिषेक शर्मा के टीम से बाहर हो जाने की वजह से 22 वर्षीय बल्लेबाज साई सुदर्शन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। मालूम हो कि उन्होंने अभी टी20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
IND vs ZIM: बल्लेबाजों ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से किया निराश
- जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय प्रशंसकों को काफी निराश किया है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं।
- जहां फैंस को उम्मीद थी कि इस दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा की जगह के लिए ये खिलाड़ी दावा पेश करेंगे, वहीं शुबमन गिल के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने 30 रन भी नहीं बनाए।
- टीम का सर्वोच्च स्कोर 31 रन रहा, जो कि शुभमन गिल ने बनाए। वहीं, अभिषेक शर्मा समेत रिंकू सिंह, मुकेश कुमार और खलील अहमद खाता तक नहीं खोल सके।
- रियान पराग ने 2 रन, ध्रुव जुरेल ने 6 रन और रवि बिश्नोई ने 9 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 29 रन और आवेश खान ने 16 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां