IND vs ZIM: शुभमन बचा पाएंगे 8 साल का इतिहास या जिम्बाब्वे की खत्म होगी तलाश, जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी
IND vs ZIM: शुभमन बचा पाएंगे 8 साल का इतिहास या जिम्बाब्वे की खत्म होगी तलाश, जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज खेलने जा रहा है। छह जुलाई से जिम्बाब्वे और भारत (IND vs ZIM) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस श्रृंखला के सभी मुकाबलों की मेजबानी हरारे स्पोर्ट्स क्लब करने वाला है।

IND vs ZIM टी20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। वह पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन समेत फैंस की निगाहें उन पर टिकी होगी। पहला टी20 मुकाबला जीतकर वह अपनी कप्तानी का शानदार शुरुआत करना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं IND vs ZIM मैच से जुड़ी जनकारी के बारे में…

IND vs ZIM: भारतीय कप्तान पर होगी सबकी निगाहें 

  • भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। छह जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में यह मैच खेला जाएगा। भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के लिए जिम्बाब्वे दौरा बेहद ही खास है।
  • सूर्यकुमार यादव,  हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया और उन्हें टीम की कमान सौंपी।
  • लिहाजा, IND vs  ZIM टी20 सीरीज के दौरान उनकी कप्तानी की परीक्षा होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है। लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी।
  • हालांकि, इस दौरान वह बतौर बल्लेबाज कुछ खास नजर नहीं आए थे। इसलिए अब जिम्बाब्वे के खिलाफ वह कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करना चाहेंगे।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने चली बड़ी चाल

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन पाई जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए भी IND vs ZIM टी20 सीरीज बेहद खास होगी। विश्व कप चैंपियन टीम को पहले मुकाबले में रौंदकर टीम श्रृंखला का आगाज करने की कोशिश करेगी।
  • हालांकि, इसकी शुरुआत से एक दिन पहले जिंबाववे क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को अपने बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी हैं।
  • इससे पहले ब्रॉड ने जस्टिन सैमन्स को हेड कोच और डियोन इब्राहिम को बल्लेबाजी कोच घोषित किया था। चार्ल लैंगवेल्ट आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और दो बार दक्षिण अफ्रीका टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

IND vs ZIM मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर 

शुभमन गिल बनाम ब्लेसिंग मुज़ारबानी

  • IND vs ZIM टी20 सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ के हड्डी कप्तान शुभमन गिल होंगे। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वह धुआंधार बल्लेबाजी कर अन्य बल्लेबाजों के दबाव को कम करना चाहेंगे।
  • हालांकि, जिम्बाब्वे के दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी उन्हें जल्द आउट कर टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे। दूसरी ओर, शुभमन गिल का लक्ष्य टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने का होगा।

रिंकू सिंह बनाम सिकंदर रजा 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन सके रिंकू सिंह को शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। यदि वह अंतिम एकादश में जगह बना पाते हैं तो कप्तान सिकंदर रजा उनका विकेट अपने नाम करने की करने की कोशिश करेंगे।

IND vs ZIM मैच में कैसा रहेगा मौसम-पिच का हाल 

  • बात की जाए हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच की तो यह गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए ही बेहतर साबित होती है। सतह सख्त होने की वजह से काफी उछाल रहता है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है।
  • ठोस सतह के कारण गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। इसके स्पिनर्स भी बीच के ओवर में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है।
  • हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों को जुलाई में ठंड का एहसास हो सकता है। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

पहले टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत-जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन: इनोसेंट कैया, मिल्टन शुम्बा, डायोन मायर्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे, तेंडाई चटारा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ल्यूक जोंगवे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां