भारत और जिम्बाव्बे (IND vs ZIM) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया जिम्बाव्बे पहुंच चुकी है. केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. पिछले साल साउथ अफ्रीका में कप्तानी करने के बाद राहुल का इसी सीरीज में कड़ा इम्तिहान होगा. वहीं इसी बीच जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इनोसेंट काया (Innocent Kaia) ने वनडे सीरीज को लेकर जीत की भविष्यवाणी कर डाली है.
इनोसेंट काया ने टीम इंडिया को दी चेतावनी
जिम्बाव्बे की टीम बांग्लादेश को वनडे और टी20 सीरीज में हराने का बाद काफी जोश में नजर आ रही है. उन्होंने अपने घर में बांग्लादेश की टीम को धूल चटाई थी. वो इस इसी नजर से टीम इंडिया को देख रहे हैं. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इनोसेंट काया ने भारत को चेतावनी देते हुए वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने की भविष्यवाणी कर डाली है. खैर ये तो वक्त बताएगा कौन किसको हराएगा. वहीं काया ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा,
“हम 2-1 से सीरीज जीत रहे हैं. जहां तक व्यक्तिगत उम्मीदों का सवाल है, मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी और शतक बनाना चाहता हूं. मेरी योजना काफी है. यही मेरा लक्ष्य है"
IND vs ZIM: 6 साल बाद आमने सामे होगी दोनों टीमें
भारत और जिम्बाव्बे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है. दोनों टीमों अपना आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था. जब टीम इंडिया के कप्तान धोनी थे, लेकिन उसके बाद कई खिलाड़ी टीम नेतृत्व कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि केएल राहुल ने जिम्बाव्बे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था और वो इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान है.
अब 6 साल बाद हालात और ज़ज्बात बदल चुके हैं और अब मेन इन ब्लू जिम्बाव्बे के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी. लेकिन इनोसेंट काया की चेतावनी ने फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है. हालांकि इंडिया को हरा पाना उनके लिए इतना आसान नहीं होने वाला है, भले ही इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कोहली, रोहित, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.