New Update
रविवार को दूसरे मैच में जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) को करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने पांच मैच की टी20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। पहले मैच में मिली हार के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी काफी खतरनाक नजर आई। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मेजबान जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों की क्लास लगाई।
इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। वहीं, अब तीसरे मैच से पहले बीसीसीआई और हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने टीम में बदलाव करने के फैसला किया है। IND vs ZIM टी20 सीरीज के शेष तीन मुकाबलों से अचानक तीन खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ा है।
IND vs ZIM के अंतिम तीन मैच के लिए बदली टीम
- टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शुभमन गिल एंड कंपनी को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा।
- मेजबान जिम्बाब्वे टीम ने को 13 रन से पटखनी दी। इसकी वजह से पूरी टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दूसरे टी20 मैच धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी की।
- बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेर टीम के नाम मैच कर दिया। वहीं, अब टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को खेलना है।
इन तीन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
- 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। तीसरे, चौथे और पांचवें मैच के लिए भारत की टीम बदलने वाली है।
- जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अचानक तीन खिलाड़ियों को टीम में एंट्री दी थी, लेकिन अब इन खिलाड़ियों को आखिरी तीन मैचों के लिए बाहर रहना होगा।
- दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के स्वदेश देरी लौटने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं को शुरुआती दो मैच के लिए टीम बदलने पड़ी थी।
IND vs ZIM: यशस्वी जायसवाल की छिन सकती है जगह
- इन तीनों खिलाड़ियों की जगह हर्षित राणा, जितेश शर्मा और साई सुदर्शन को टीम के साथ जोड़ा गया था। हालांकि, अब संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की वापसी होने वाली है।
- ऐसे में हर्षित राणा, जितेश शर्मा और साई सुदर्शन आखिरी तीन मैच के लिए टीम से बाहर हो जाएंगे। इन तीनों ही खिलाड़ियों को पहले दो मैच में कप्तान शुभमन गिल ने नजरअंदाज किया था।
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेंच गर्म करते नजर आए यशस्वी जायसवाल को जिम्बाब्वे दौरे पर भी खिलाड़ियों को पानी पिलाना पड़ सकता है। पहले दो मैचों से बाहर रहना उन्हें काफी महंगा पड़ेगा।
इस खिलाड़ी की वजह से यशस्वी जायसवाल की बड़ी मुसीबत
- गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में कप्तान शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। पहले मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए।
- लेकिन दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने रनों का अंबार लगा दिए, जिसके चलते टीम इंडिया स्कोरबोर्ड पर 200 से ज्यादा रन लगा भी।
- जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने अपना रौद्र रूप दिखाया और 213 के स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 100 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और आठ छक्के निकले।
- ऐसे में शुभमन गिल अभिषेक शर्मा को ड्रॉप करने की गलती नहीं करना चाहेंगे। इसकी वजह से यशस्वी जायसवाल को IND vs ZIM टी20 सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
IND vs ZIM: आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारत की टीम
- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां