Virat Kohli: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला विंडसन पार्क डोमिनिका में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में नज़र आ रही है. हालांकि टेस्ट मैच में विराट कोहली अपनी पारी के दौरान जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.
लेकिन उन्होंने इस मैच में न कोई शतक लगाया और ना ही टीम इंडिया को जीत दिलाई लेकिन इसके बावजूद वो अपनी पारी के दौरान सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दिए. जो राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही दर्शक देखकर भी हैरान रह गया. विराट कोहली (Virat Kohli) के इस जश्न का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
80 गेंद बाद जड़ा चौका, तो खास अंदाज में मनाया जश्न
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में 80 गेंद खेलने के बाद अपनी पारी का पहला चौका जड़ा. जो आमतौर पर देखने को कम मिलता है. अब तक अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों को खुद पर हावी होने का मौका नहीं दिया है. बड़ी ही संयम और डिफेंसिव अंदाज़ में अपनी बल्लेबाज़ी को आगे बढ़ा रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जिसे देखने के बाद तो रोहित-द्रविड़ से लेकर दर्शक भी दंग रह गए. विराट कोहली 80 गेंद पर 25 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने रहकीम वारिकन की ओर से फेंकी गई अपनी पारी के 81वें गेंद पर कवर ड्राइव मार कर चौका जड़ा. इस बड़े शॉट के बाद उन्होंने शतक जैसा जश्न मनाया. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. उनकी खुशी का अंदाजा आप वीडियो में देखकर लगा सकते हैं.
Virat Kohli celebrates his first boundary of the innings after 80 balls 😅
Kohli #INDvsWI #WIvIND #ViratKohli #WTC25 #WTC #TestCricket #BCCI #YashasviJaiswal #RohitSharma #ShubmanGill #Blockbuster pic.twitter.com/sBUh12NsRm
— Katta Anil Chowdary (@tweet_katta) July 14, 2023
36 रन बनाकर नाबाद हैं Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli)इस मैच में ऐसे समय पर बल्लेबाज़ी करने उतरे, जब टीम 11 गेंद के अंतराल में 2 मुख्य बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल को खो चुकी थी. उन्होंन भी वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों के आगे संयम बनाए रखा. विराट कोहली (Virat Kohli)इस मैच में 96 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अब तक 37.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर टेस्ट क्रिकेट का परिचय दिया है. अगर विराट कोहली इस मैच में शतक जड़ देते हैं तो उनके करियर का ये 29वां टेस्ट शतक होगा.
मैच का हाल
इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, हालांकि ये फैसला उसके लिए कहीं न कहीं गलत साबित हुआ और मेहमान टीम 150 रन पर ही ढेर हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 312 पर खेल रही है. टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल 143 नाबाद और रोहित शर्मा 103 रन पर आउट हुए. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली (Virat Kohli)बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा