IND vs WI: 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज होनी है. इसके लिए खिलाड़ियों को पहले ही अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इकट्ठा हैं. यहां सभी खिलाड़ी पहले अभ्यास करेंगे फिर विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैच इसी मैदान पर होंगे. ऐसे में खिलाड़ी वेस्टइंडीज से भिड़ने किए रवाना हो चुके हैं. जहां उन्हें वेस्टइंडीज टीम का सामना करना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद रोहित पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
अहमदाबाद के 'मोदी स्टेडियम' पहुंचे ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे ब्रैक के बाद मैन-इन-ब्लू का अगुवाई करने के लिए तैयार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद रोहित पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. साथ ही विराट कोहली पहली बार रोहित की कप्तानी में कोई मैच खेलेंगे. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन वो इस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. अहमदाबाद के लिए निकलने से पहले सूर्यकुमार यादव ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें इन तीनों खिलाड़ियों को देखा जा सकता है. वहीं युजवेन्द्र चहल ने भी शिखर धवन के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि वो भी अहमदाबाद के लिए निकल चुके हैं.
भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगा वेस्टइंडीज
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे को भुला कर जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहेगी. क्योंकि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारत को साउथ अफ्रीका में क्लीन स्वीप से हार का सामना करना पड़ा था. उस सीरीज में रोहित शर्मा की कमी खली थी. ओपनिंग बल्लेबाजी ने काफी निराश किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी बात ये रोहित शर्मा की वापसी हो रही हैं. जो ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मा खुद संभाल सकते हैं.
वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. पहले छह से 11 फरवरी तक वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 16 से 20 फरवरी के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होंगे. वहीं टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होंगे.
इस दिन यहां खेले जाएंगे मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा वनडे- 9 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
तीसरा वनडे- 11 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20- 16 फरवरी, ईडन गार्डन्स स्टेडियम
दूसरा टी-20- 18 फरवरी, ईडन गार्डन्स स्टेडियम
तीसरा टी-20- 20 फरवरी, ईडन गार्डन्स स्टेडियम
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score