IND vs WI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टीम का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका दौरे की कड़वी यादों को भुलाकर अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 तीन वनडे और इतने ही मौचो की T20I सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.
बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर टीम का ऐलान किया है. BCCI ने कुछ खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन किया था. हालांकि इस इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था, जिन्हें चयनकर्ताओं ने इस सीरीज से दरकिनार कर दिया.
1. हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें भारतीय टीम धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया है. उनके बदले शार्दुल ठाकुर को टीम में बरकरार रखा है.
शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर के तौर पर साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी शामिल किया गया था. लेकिन वो हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी क्रम में फिट नहीं बैठ पाए थे. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के ना होने से टीम का संतुलन बिगड़ जाता है. इस बात को खुद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने माना है.
साउथ अफ्रीका में टेस्ट और वनडे में मिली हार के बाद टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खली थी. जिसका जिक्र कोच राहुल द्रविड़ ने किया था. वहीं इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को नहीं खिलाया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या अपनी इंजरी से जूझ रहे है. जिनकी मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है. इंजरी से उभरने के बाद ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में देखा जा सकता है.
2. ईशन किशन
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ईशान किशन को नहीं शामिल किया गया है. उन्हें केवल टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा. ईशान किशन को रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में माना जाता है. ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं.
उन्होंने अपने दम पर मुंबई को कई मैच जिताए हैं और वह हमेशा से ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ईशान किशन गेंद को बहुत ही शानदार तरीके से हिट करते हैं. डेथ ओवर्स में वह बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हैं.
ईशान किशन जैसे खिलाड़ी कोई भी कप्तान अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा. लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें घरेलू सीरीज में वनडे खेलने का मौका नहीं दिया गया. ऐसे में ईशान नंबर चार या पांच पर उतर भारत के लिए ढेरों रन बना सकते थे और भी मिडिल ऑर्डर की समस्या खत्म हो सकती थी, लेकिन लगता है सेलेक्टर्स ने ईशान किशन को ना चुनकर अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारी है. ईशान बहुत ही शानदार फॉर्म में थे.
3. वेंकटेश अय्यर
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम के उभरते ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. लेकिन BCCI ने अय्यर वेस्ट वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में मौका दिया है. हालांकि वेंकटेश अय्यर को बतौर ऑलराउंडर के रुप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो वनडे मैचो मे मौका दिया गया था. इस दौरान इनका प्रदर्शन बेह खराब रहा.
लेकिन इस बार वेंकटेश अय्यर भारत में खेलने का मौका मिला है. जिसको वो पूरी तरह भुनाने की कोशिश करेंगे .क्योंकि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के टी-20 फॉर्मेट में में जबरदस्त प्रदर्शन कर रखा है.
इस लिहाज से ही BCCI ने अय्यर वेस्ट वेस्टइंडीज के टी-20 सीरीज में शामिल किया है. वेंकटेश अय्यर ने साल 2021 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. आईपीएल में उन्होंने 10 पारियों में 370 रन बनाए और अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया.