IND vs WI: पहले मैच मिली हार के बाद भावुक हुआ वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, भारत को दे डाली चेतावनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs WI: पहले मैच मिली हार के बाद भावुक हुआ वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, भारत को दे डाली चेतावनी

IND vs WI: भारत और वेस्डइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसमें पहले पहले वनडे मैच में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से अजय बढ़त बना ली है. पहले मैच में हारने के बाद वेस्डइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डन अपनी प्रतिक्रिया दी है.

' IND vs WI के अगले मैच में मजबूती से वापस लौटेंगे'

publive-image

पहले वनडे मैच (IND vs WI) में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय टीम की  शानदार और धारदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गये. इस हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी हताश हैं. अलराउंडर जेसन होल्डर ने (Jesan Holder) इस हार को लेकर कहा कि,

"हमें अभी अपने विकेट कीमत रखनी होगी, आज की पारी में बहुत सारे खिलाड़ी आसानी से आउट हुए। पिच में शुरुआत करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन हमें अंत तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, बेहतर लड़ाई लड़नी थी। हमें कुछ दिनों का समय मिला और मजबूती से वापस लौटेंगे"

 बड़ी साझेदारी बनाने में रहे विफल

Jason Holder

भारती टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढ़ेर हो गई. वेस्टइंडीज द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य को भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 71/5  वेस्टइंडीज की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. जिस पर जेसन होल्डर (Jesan Holder) ने कहा कि,

"यह एक स्पष्ट स्थिति थी जहां हमें अंत तक टिकने और समय बिताने की जरूरत थी। फैबियन एक बहुत ही सक्षम बल्लेबाज है, वह उन लोगों में से एक है जो वास्तव में अच्छी तरह से प्रहार कर सकता है, जब वह लय में होता है। इसलिए, मैं बस कोशिश करता हूं और उसे वह आत्मविश्वास देता हूं और हमने एक अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की, जब वह आउट हुआ तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर वह थोड़ी देर और रहता और हम थोड़ा और साझेदारी बनाते, तो हम पारी को अच्छी तरह से समाप्त करने के लिए एक अच्छी स्थिति में हो सकते थे"

Jason Holder IND vs WI IND vs WI 1st ODI 2022