IND vs WI: भारत की जीत के बाद भी ईशान किशन पर भड़के फैंस, मीम्स के जरिए उड़ाया खिलाड़ी का मजाक

Published - 18 Feb 2022, 05:28 PM

Team India

IND vs WI: भारत और बेस्टइंड़ीज के बीच टी20 का सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत नें वेस्टइंडीज के सामने पहाड़ जैसा 186 रन का लक्ष्य रखा. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और युवा विकेटकीपर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. वहीं वेंकटेश अय्यर और पंत ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. हालांकि इस मैच में भारत की जीत के बावजूद सोशल मीडिया पर ईशान किशन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने दिखाया जलवा

nicholas pooran

वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच को जीतने के लिए पूरी जी जान लगा दी. क्योंकि वेस्टइंडीज के लिहाज से ये मैच काफी अहम था. भारत ने इस सीरीज पर पहले ही 1-0 से अजेय बढ़त बना रखी थी. सीरीज बचाने के लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने मैच जिताने के लिए पूरी जान लगा दी.

मैच को जीत के काफी करीब ले आए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज इस मैच को जिता देंगे. भुवनेश्वर कुमार ने निकोलस पूरन को 19 ओवर की तीसरी गेंद पर चलता किया. निकोलस पूरन ने 41 गेंदों 61 रन बनाए.

पंत और कोहली का बल्ला गरजा

दूसरे मुकाबले में भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. जल्द ही विराट कोहली अपने बल्ले से शतक का सूखा भी खत्म करेंगे. दूसरे मुकाबले में कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली. ऋषभ पंत ने 28 गेंद पर नाबाद 52 रन की ताबड़तोड पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का लगाया. उनकी इस तूफानी पारी की वजह से ही भारत 186 रन का स्कोर बना पाया.

पहले टी20 में काफी धीमी बल्लेबाजी करने के बाद ईशान किशन दूसरे मैच में भी फ्लॉप साबित हुए. इशान किशन ने महज 2 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने 10 गेंदें खेली. रोहित शर्मा जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और 19 रन बनाकर आउट हो गए उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया. वही सूर्यकुमार भी 8 रन बनाकर चलते बने. इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर खतरनाक रूक अपनाते हुए 18 गेंदों में 33 रन ठोक डाले. हर्षल पटेल एक रन बनाकर नाबाद रहे.

ईशान किशन पर भड़के फैंस

https://twitter.com/sagarcasm/status/1494669872185298946

Tagged:

Virat Kohli Nicholas Pooran Rovman Powell Rohit Sharma IND vs WI 2022 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.