IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को T20I सीरीज में भी किया क्लीन स्वीप, तीसरे मैच में हासिल की 17 रन से कमाल की जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India won by 17 runs against West Indies

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान किरोन पोलार्ड ने फिल्डिंग का फैसला करते हुए रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था. पहले स्कोर खड़ा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. 15 रन पर भारत ने अपना पहला विकेट खो दिया था. लेकिन, इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने स्कोर को 185 के पास पहुंचा दिया था. जिसके जवाब में उतरी विरोधी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 169/9 पर रोक दिया है और इसी के साथ भारत ने 3-0 से इस सीरीज पर जीत हासिल की है.

मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर किया कमाल

Shreyas Iyer

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में एक बार फिर ओपनिंग आगाज बेहद खराब रहा. ईशान किशन के साथ कप्तान नहीं बल्कि उन्होंने रूतुराज गायकवाड़ को भेजा था. जो महज 4 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद अय्यर और ईशान के बीच 59 रन की साझेदारी हुई. दूसरा विकेट 63 रन पर टीम इंडिया ने अय्यर के तौर पर खोया. महज 25 रन बनाकर अय्यर आउट हो गए. वहीं ईशान किशन ने 34 रन की पारी खेली.

रोहित शर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और सिर्फ 15 गेंद पर 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. लेकिन, मध्यक्रम में एक बार फिर सूर्य की चमक देखने को मिली. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फिनिश भी शानदार अंदाज में किया. इस दौरान उनका साथ वेंकटेश अय्यर ने दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच आखिरी के 5 ओवर में जबरदस्त पार्टनरशिप हुई.

टीम इंडिया ने दिया था 185/5 रन का लक्ष्य

India set a target of 185 runs for West Indies to win

सूर्यकुमार यादव ने महज 31 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 65 रन की अटैकिंग पारी खेली. वहीं 19 गेंदों का सामना करते हुए वेंकटेश अय्यर एक बार फिर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. दोनों की लाजवाब पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मेहमान टीनम के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया था.

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) की ओर से खेले गए इस मैच में सबसे ज्यादा जेसन होल्डर और रोस्ट चेज रहे. दोनों ने के हाथ 1-1 ही सफलता लगी. लेकिन, दोनों ने रन 7 और 5 की इकोनॉमी रेट से दिए थे. वहीं रोमारियो शेफर्ड काफी महंगे साबित रहे. उनके ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर अपना हाथ खोला और ताबड़तोड़ रन बटोरे. इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 कामयाबी मिली. इसके अलावा डोमिनिक और वॉल्श ने भी 1-1 विकेट लिए.

मध्यक्रम में पॉवेल और पूरन ने दिखाया अपना अटैकिंग अंदाज

Rovman Powell-Nicholas Pooran

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए आखिरी मैच में 185 रन के जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. 6 रन पर विंडीज टीम ने अपना पहला विकेट (काइल मेयर्स) गंवा दिया था और दूसरा विकेट (शे होप) 27 रन पर खो दिया था. लेकिन, इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अपना आक्रामक रूप दिखाया. निकोलस पूरन के साथ मिलकर रोवमन पॉवेल ने अपने हार्ड हिटिंग से गेंदबाजों को जमकर छकाया.

हालांकि हर्षल पटेल ने इस दौरान पॉवेल को 25 रन पर शार्दुल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद किरोन पोलार्ड को महज 5 रन पर वेंकटेश अय्यर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अय्यर यहीं नहीं रूके उन्होंने होल्डर को भी 2 रन पर श्रेयस के हाथों कैच कराया. लेकिन, क्रीज पर निकोलस पूरन जमे रहे. उनका साथ शेफर्ड ने दिया. दोनों चौकों-छक्कों की बरसात करते रहे और लगातार तीसरे टी-20 में पूरन ने 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने हासिल की जीत 3-0 से टी20 सीरीज में भी किया क्लीन स्वीप

India won by 17 runs

हालांकि पूरन की पारी का अंत शार्दुल ने किया. यहां से भारतीय टीम ने कई कैच और मिस फील्ड भी किए. इसलिए एक बार फिर मुकाबला अंत में रोमांचक मोड पर पहुंच गया. हालांकि इस दौरान हर्षल ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शेफर्ड का शिकार किया जो लगातार अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाज कर रहे थे. वहीं आखिरी ओवर में शार्दुल ने डोमिनिक का 4 रन पर पवेलियन भेजा.

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए आखिरी मैच में सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने लिए. उन्होंने 3 विकेट झटके थे. वहीं शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर को 2-2 सफलताएं मिली और इस मैच में भी जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली है.

Rohit Sharma Kieran Pollard IND vs WI 3rd T20 2022 Kyle Mayers