भारत के वेस्टइंडीज दौरे का बदल गया पूरा शेड्यूल, 12 जुलाई नहीं अब इस तारीख से शुरू होगी सीरीज, ICC ने फंसाया पेंच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ind-vs-wi-india-tour-of-west-indies-can-be-rescheduled-due-to-world-cup-2023-qualifiers

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेलना है. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट से होगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे को लेकर सीरियस है और टेस्ट तथा वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाडियों से भरी टीम जाने वाली है. इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस दौरे को लेकर एक बड़ी खबर आई है. जिसके चलते वेस्टइंडीज दौरे के पूरे शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है.

बदल सकती है टेस्ट की तारीख

IND vs WI

वेस्टइंडीज और भारत (IND vs WI) के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका खेला जाना है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस टेस्ट की तारीख में  बदलाव करना चाहता है. दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फिलहाल जिंबाब्वे में है और वहां हरारे में विश्व कप 2023 का क्वालिफायर मुकाबला खेल रही है. क्वालिफायर्स का फाइनल 9 जुलाई को खेला जाना है जबकि पहला टेस्ट 12 जुलाई से है ऐसे में हरारे से पहले रोसेउ (कैरेबियन द्विप की राजधानी) और फिर डोमिनीका जहां पहला टेस्ट होना है, पहुँचने में टीम को समय लग सकता है जिस वजह से पहले टेस्ट की तारीख को आगे बढ़ाने की बात चल रही है.

क्या है वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का पक्ष?

Jason Holder

इस मामले पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा, टीम में जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ जैसे कई खिलाड़ी हैं जो वनडे और टेस्ट दोनों खेलते हैं. ऐसे में 9 जुलाई को अगर वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफायर का मुकाबले के फाइनल में पहुँचती है तो फिर 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट की तारीख आगे बढ़ाने पड़ेगी. इसके पीछे एक तो लॉजिस्टीक वजह है और दूसरा हम बिना अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के टेस्ट सीरीज कैसे खेल सकते हैं.

भारत भेजेगा तगड़ी टीम

Team India

पहले ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को नहीं भेजेगी. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबित टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में एक मजबूत टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. बीसीसीआई इस दौरे को गंभीरता से ले रहा है और इसलिए किसी भी बड़े खिलाड़ी को रेस्ट देने की सूचना अबतक नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 21 की उम्र, 150 की रफ्तार, उमरान मलिक को फेल करने आया दूसरा शोएब अख्तर, तूफानी गेंदबाजी से मचाया तहलका

IND vs WI