IND vs WI पहले टेस्ट की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, जानिए कब शुरू होगा मैच, इतने बजे होगा लंच और टी-ब्रेक
Published - 11 Jul 2023, 07:58 AM

Table of Contents
भारतीय टीम का वेस्टइंडीज (IND vs WI) दौरा शुरू होने वाला है। बुधवार को इस दौरे का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 12 जुलाई को डोमिनिका में दो टेस्ट सीरीज का पहला मैच होगा। दोनों टीमों का ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन का पहला मैच होगा। इसलिए वेस्टइंडीज और भारतीय टीम (IND vs WI) इसको जीतने के लिए जी-जान लगा देगी। टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से रात 2:30 तक खेले जाएंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं मैच कि कब लंच और टी ब्रेक होगा?
IND vs WI: इतने बजे होगा लंच ब्रेक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का आगाज वेस्टइंडीज के समय के मुताबिक सुबह 10 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच कुल दो मुकाबले खेले जाने हैं। लेकिन जब टेस्ट मैच की पहली गेंद डाली जाएगी तो भारत में शाम के साढ़े सात बज रहे होंगे। वहीं, टॉस का सिक्का भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे और डोमिनिका के सुबह साढ़े नौ बजे उछाला जाएगा। दिन का पहला सेशन भारत के समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक चलेगा और फिर 40 मिनट का लंच होगा।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की जगह लेने के लिए इन 3 गेंदबाजों में छिड़ी जंग, वेस्टइंडीज में चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत
IND vs WI: 20 मिनट का होगा टी ब्रेक
लंच ब्रेक के बाद टेस्ट मैच (IND vs WI) का दूसरे सेशन रात 10 बजकर 10 मिनट में शुरू होगा। ये सत्र दो घंटे तक खेला जाएगा और फिर खिलाड़ी 20 मिनट का टी ब्रेक लेंगे। तीसरा और आखिरी सेशन रात 12:30 तक शुरू हो जाएगा और 2:30 बजे तक चलेगा। हालांकि, ओवर कम रह जाते हैं और मैदान पर पर्याप्त रोशनी भी होती है तो खेल को थोड़ी देर के लिए और बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैनकोड ऐप पर होगी। इसके अलावा दरदर्शन पर ये मुकाबला लाइव दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
वेस्टइंडीज के खिलाफ़ भारत की टेस्ट टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
Tagged:
IND vs WI indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम Ind vs WI 2023