IND vs WI: रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के पहले मैच में काफी आक्रामक सोच के साथ मैदान पर उतरे. भारत और वेस्टइंडीज के साथ सीरीज का पहले वनडे अहमदाबाद में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने विरोधी टीम पर शुरुआत से ही शिकंजा कसे रखा. उन्हें मैच में वापसी करने का जरा सा भी मौका नहीं दिया. भारतीय टीम के कप्तान ने आज रिव्यू के मामले में भी बाजी मारी है.
IND vs WI: रोहित शर्मा ने रिव्यू लेकर किया ये कमाल
ICYMI - @ImRo45 : Kya hai? Out hai?@imVkohli : Mere hisaab se out hai.
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
🔊 🔊 🔛, Mic 🔼 & a successful DRS
DO NOT MISS: Stump mic gem - Virat and co. persuade Rohit to take DRS 🎥 🔽
📹📹https://t.co/14XDnYuMrq @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/tb4NYSx7qn
भारत ने वेस्टइंडीज की टीम हालत पतली कर रखी है. मैच की शुरूआत से ही गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जिसके बाद मेजबान टीम मैच में दौबारा वापसी नहीं कर सकी. 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन को अपने जाल में फंसाया. मैदानी अंपायर ने पूरन को नॉटआउट दिया था.
जिसके बाद रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत से बात की. पूछा की ये आउट है या नहीं. जिसके बाद रोहित शर्मा मे रिव्यू ले लिया. डीआरएस की मदद से भारत ने यह सफलता हासिल की. रिप्ले में साफ दिखाई दिख रहा था कि बॉल विकेट्स के बीच में टकराती. जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन को आउट देना पड़ा.
पहले ही मैच भारत ने लिए 3 रिव्यू, तीनों हुए सही साबित
भारतीय टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा ने आज बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया है. आज उन्होंने बता दिया कि बीसीसीआई ने उन्हें वनडे का कप्तान क्यों बनाया हैं. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के पहले मैच में काफी आक्रामक सोच के साथ मैदान पर उतरे. आज के मैच में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि भारत ने तीन बार रिव्यू का इस्तेमाल किया. जो भारत के नजरिये से सही सबित हुआ.
पहला रिव्यू 12वें ऑवर में देखने को मिला. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को डैरेन ब्रावो को चलता किया. रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि गेंद लाइन में पिच होकर विकेट्स पर जा लगती. ऐसे में मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. दूसरा रिव्यू 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया. तीसरा और अंतिम रिव्यू भारत ने 22 ऑवर की पांचवीं गेंद पर लिया. जिसमें शमराह ब्रूक्स को अपना विकेट गवाना पड़ा.