VIDEO: विराट कोहली ने रिव्यू लेने में की रोहित शर्मा की मदद, स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बातचीत

Published - 06 Feb 2022, 12:26 PM

team india virat kohli rohit sharma

IND vs WI: रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के पहले मैच में काफी आक्रामक सोच के साथ मैदान पर उतरे. भारत और वेस्टइंडीज के साथ सीरीज का पहले वनडे अहमदाबाद में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने विरोधी टीम पर शुरुआत से ही शिकंजा कसे रखा. उन्हें मैच में वापसी करने का जरा सा भी मौका नहीं दिया. भारतीय टीम के कप्तान ने आज रिव्यू के मामले में भी बाजी मारी है.

IND vs WI: रोहित शर्मा ने रिव्यू लेकर किया ये कमाल

भारत ने वेस्टइंडीज की टीम हालत पतली कर रखी है. मैच की शुरूआत से ही गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जिसके बाद मेजबान टीम मैच में दौबारा वापसी नहीं कर सकी. 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन को अपने जाल में फंसाया. मैदानी अंपायर ने पूरन को नॉटआउट दिया था.

जिसके बाद रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत से बात की. पूछा की ये आउट है या नहीं. जिसके बाद रोहित शर्मा मे रिव्यू ले लिया. डीआरएस की मदद से भारत ने यह सफलता हासिल की. रिप्ले में साफ दिखाई दिख रहा था कि बॉल विकेट्स के बीच में टकराती. जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन को आउट देना पड़ा.

पहले ही मैच भारत ने लिए 3 रिव्यू, तीनों हुए सही साबित

rohit_kohli

भारतीय टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा ने आज बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया है. आज उन्होंने बता दिया कि बीसीसीआई ने उन्हें वनडे का कप्तान क्यों बनाया हैं. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के पहले मैच में काफी आक्रामक सोच के साथ मैदान पर उतरे. आज के मैच में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि भारत ने तीन बार रिव्यू का इस्तेमाल किया. जो भारत के नजरिये से सही सबित हुआ.

पहला रिव्यू 12वें ऑवर में देखने को मिला. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को डैरेन ब्रावो को चलता किया. रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि गेंद लाइन में पिच होकर विकेट्स पर जा लगती. ऐसे में मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. दूसरा रिव्यू 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया. तीसरा और अंतिम रिव्यू भारत ने 22 ऑवर की पांचवीं गेंद पर लिया. जिसमें शमराह ब्रूक्स को अपना विकेट गवाना पड़ा.

Tagged:

team india IND vs WI yuzvendra cahal IND vs WI 1st ODI 2022 captain rohit
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर