IND vs WI: आखिरी टी20 मैच में फैंस बढ़ाएंगे ईडन गार्डेन्स की रौनक, BCCI ने मान ली आयोजकों की खास अपील

Published - 16 Feb 2022, 12:40 PM

IND vs WI: आखिरी टी20 मैच में फैंस बढ़ाएंगे ईडन गार्डेन्स की रौनक, BCCI ने मान ली आयोजकों की खास अपील

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहद खुशी वाली खबर सामने आ रही है। लंबे समय के बाद दर्शक एक बार फिर स्टेडियम में जाकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का एक्शन इन्जॉय कर सकेंगे। बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की खास अपील को मानते हुए आखिरी टी-20 मैच के दौरान फैंस को मैदान में आकर लाइव मैच देखने की अनुमति दे दी है।

BCCI ने मान ली ये खास अपील

BCCI Will Take full Advantage of its IPL Media Rights gian company is in the race

देशभर में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते सभी मैच बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेले जा रहे थे। लेकिन पश्चिम बंगाल राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के बाद अब दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। क्रिकेट एसोसिशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बीसीसीआई से स्टेडियम में दर्शकों को बैठाने की थी। शुरुआत में बीसीसीआई की ओर से केवल 2000 लोगों की अनुमति दी थी। लेकिन अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस लिमिट को हटा दिया है।

Sourav Ganguly ने दी परमिशन

team india selection committee sourav ganguly presence debate board president rules

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ई मेल के जरिए अभिषेक डालमिया की अपील का जवाब देते हुए। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दर्शकों को बिठाने की इजाजत दे दी है। सौरव ने ई-मेल में लिखा कि

"आपकी अपील पर हमने चर्चा की और फैसला किया कि आप आखिरी टी-20 में अतिरिक्त फैंस को स्टेडियम में बुला सकते हैं।"

अतिरिक्त दर्शकों को बिठाने की अनुमति केवल आखिरी मैच के लिए दी गई है। लिहाजा पहले मैच में केवल 2000 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। इसे पहले बीसीसीआई ने केवल केवल प्रायोजकों और मैच प्रतिनिधियों के लिये केवल ऊपरी ‘टियर’ और अतिथियों के बॉक्स खोलने की अनुमति दी थी।

IND vs WI टी-20 सीरीज का आगाज

IND vs WI 1st T20 Match 2022

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यानी बुधवार को खेला जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस सीरीज के सभी मैच केवल ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाएंगे। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया था। वहां पर एक भी दर्शक को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी। IND vs WI 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 3-0 से करारी हार थमाई थी।

Tagged:

bcci Sourav Ganguly IND vs WI IND vs WI T20 Series IND vs WI 1st T20 Match 2022 eden gardens