भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेला गया सीरीज का पहला टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले फिल्डिंग का फैसला किया था. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरूआत भले ही खराब रही. लेकिन, मध्यक्रम और निचले स्तर के बल्लेबाजों की बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 157/7 रन का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए मैच में न सिर्फ जीत हासिल की है. बल्कि सीरीज पर भी ... पर 1-0 से बढ़त बना ली है.
खराब शुरूआत मिलने के बाद भी मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए किरोन पोलार्ड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले स्कोर खड़ा करने उतरी कैरेबियाई टीम को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में झटका दे दिया था. ब्रेंडम किंग 4 रन बनाकर सूर्या को कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए. यहां से काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने चौकों छक्कों की बरसात भी की.
लेकिन, काइल की पारी का अंत यूजी ने किया. 31 रन बनाकर वो वापस पवेलियन चलते बने. इसके बाद डेब्यूडेंट रवि बिश्नोई ने भी अपनी गेंद का कमाल दिखाया और 1 ही ओवर में रॉस्टन चेज (4) और पॉवेल (2) को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि एक छोर से क्रीज पर निकोलस पूरन जमे हुए थे. उन्होंने 43 गेंद पर 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें हर्षल पटेल ने अपनी जाल में फंसाया और कोहली के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन लौटाया.
जीत के लिए भारतीय टीम के सामने रखा था 157 रन का लक्ष्य
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच इस पहले मुकाबले में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी अपनी हार्ड हिटिंग का जलवा बिखेरा और 19 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. वहीं अकील हुसैन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि आखिरी यानी 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर ओडीन स्मिथ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. उन्होंने 4 बनाए और 7 विकेट के नुकसान पर कैरेबियाई टीम ने भारत के सामने 157 रन का स्कोर खड़ा किया था.
टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने लिए. दोनों के हाथ 2-2 बड़ी सफलताएं लगीं. वहीं वेंकटेश अय्यर को छोड़कर बाकी गेंदबाजों को भी कामयाबी मिली. भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हासिल हुए.
टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाजों ने दी थी ताबड़तोड़ शुरूआत
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए इस पहले टी20 मुकाबले में 157 रन के मिले स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ शुरूआत की. ईशान किशन और रोहित शर्मा के बीच महज 5 ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी हो गई थी. इस दौरान हिटमैन ने कई बड़े हिट शॉट लगाए. उन्होंने 210.53 की लाजवाब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर 44 रन की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि रोहित शर्मा की इस पारी का अंत रॉस्टन चेज ने किया.
पावरप्ले में दोनों बल्लेबाजों के बीच 59 रन बने. वहीं पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 64 रन की साझेदारी हुए. टीम इंडिया का पहला विकेट 7.3 ओवर में गिरा. यहां से कप्तान की ओर से तैयार किए गए शानदार मंच का फायदा कोहली और ईशान ने उठाया. दोनों ने अपनी सूझबूझ से काम लिया. 35 रन बनाकर ईशान भी चेज का शिकार हुए. भारत ने 12वें ओवर में 93 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे.
सूर्या की अटैंकिंग बल्लेबाजी के आगे बेबस नजर आए कैरेबियाई प्लेयर
ईशान के बाद अगले ही ओवर में विराट कोहली 17 रन बनाकर फैबियन का शिकार हुए. यहां से सूर्यकुमार यादव ने कई हिटिंग शॉट खेले. लेकिन, ऋषभ पंत बड़ा शॉट खेलने की लालच में 8 रन बनाकर कॉटरेल की गेंद का शिकार हुए. लेकिन, सूर्यकुमार यादव अपनी अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे उन्होंने नाबाद 18 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन की पारी खेली. वहीं वेंकटेश अय्यर ने उनका साथ दिया और 24 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भाकत छक्का जड़कर जीत दिलाई.