IND vs SRI: भारत-श्रीलंका सीरीज के शिड्यूल का हुआ ऐलान, इस मैदान पर खेलेंगे विराट अपना 100वां टेस्ट मैच

author-image
Rahil Sayed
New Update
ind vs sl

IND vs SRI: भारत और श्रीलंका (IND vs SRI) के बीच होने वाली T20I सीरीज़ और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का बीसीसीआई ने आज एक नया शेड्यूल जारी किया है. अब 24 फरवरी से भारत और श्रीलंका के बीच 4 मैचों की T20I सीरीज़ खेली जाएगी जिसका आगाज़ लखनऊ में होगा. आखिरी दो मुकाबले जबकि धर्मशाला में खेले जाएंगे. दोनों टीमें (IND vs SRI) धर्मशाला में आखिरी T20I मुकाबला खेलकर मोहाली की ओर पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए रवाना होगी. जबकि 12 मार्च को बेंगलुरु में टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जोकि पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा. बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि आज ही की है.

भारत और श्रीलंका का शेड्यूल

पहला T20I: 24 फरवरी, गुरुवार (लखनऊ)

दूसरा T20I: 26 फरवरी, शनिवार (धर्मशाला)

तीसरा T20I: 28 फरवरी, रविवार (धर्मशाला)

पहला टेस्ट मैच: 4 से 8 मार्च, शुक्रवार (मोहाली)

दूसरा टेस्ट मैच: 12 से 16 मार्च, रविवार, डे-नाइट (बेंगलुरु)

श्रीलंका का भारतीय दौरे (IND vs SRI) का आगाज़ 3 मैचों की T20I सीरीज़ के साथ होगा. जिसका पहला मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला सीरीज़ का धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेला जाएगा.

इसके बाद दोनों टीमों (IND vs SRI) को एक हफ्ते का विश्राम दिया जाएगा, और फिर पहले टेस्ट का आगाज़ मोहाली में 4 मार्च से किया जाएगा. इसके बाद टेस्ट सीरीज़ का अंतिम और दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा, जोकि डे नाइट टेस्ट मैच होगा.

मोहाली में खेलेंगे विराट कोहली अपना 100 वां टेस्ट मैच

virat kohli- IND vs SRI

15 फरवरी को बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका (IND vs SRI) के बीच में होने वाली T20I सीरीज़ और टेस्ट सीरीज़ के शेड्यूल में बदलाव किया है. जिसके चलते विराट अब अपना 100वां टेस्ट मुकाबला मोहाली में खेलने वाले हैं. ग़ौरतलब है कि पहले श्रीलंकाई दौरे की शुरुआत 26 फरवरी से टेस्ट सीरीज़ के साथ होने वाली थी, जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था. जोकि विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी होता. लेकिन शेड्यूल में बदलाव होने की वजह से सब कुछ बदल गया.

अब श्रीलंका का भारतीय दौरा टेस्ट सीरीज़ से नहीं बल्कि T20I सीरीज़ के साथ शुरू होगा. जिसके बाद 4 मार्च से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा. नए शेड्यूल के मुताबिक दोनों टीमें अपना पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में नहीं बल्कि अब मोहाली में खेलेंगी. जिसके चलते विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच बेंगलुरु में नहीं खेल पाएंगे.

बता दें कि वैसे तो विराट का होमग्राउंड दिल्ली का अरुण जैटली स्टेडियम है जिसे पहले फ़िरोज़ शाह कोटला के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन विराट 2008 से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े हुए हैं और वे 14 साल से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में चिन्नास्वामी भी विराट का एक होमग्राउंड ही है, जहां वो अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने जा रहे थे. बहरहाल, शेड्यूल में बदलाव होने के कारण अब ऐसा नहीं हो पाएगा और अब विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे.

ind vs sri