New Update
IND vs SL: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. 22 जुलाई को टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है. पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाना है. हालांकि टी-20 सीरीज़ से एक खतरनाक ऑलराउंडर बाहर हो सकता है.
माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा, जिसकी बड़ी वजह सामने आई है. वहीं इस खिलाड़ी ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था.
IND vs SL टी-20 सीरीज़ में मौका मिलना मुश्किल
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शिवम दुबे को भी टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल लग रहा है, जिसकी बड़ी वजह सामने आई है.
- दुबे ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई मैच में भारत के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की और जीत के हीरो भी बने.
- बावजूद इसके वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में बेंच गरम करते हुए नज़र आ सकते हैं, जिसकी बड़ी वजह सामने आई है.
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!
- टी-20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पंड्या को भी मौका मिला है. ऐसे में उनकी मौजूदगी में दुबे को अंतिम एकादश में मौका मिलना काफी कठिन है. हार्दिक के पास ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के अलावा बेहतरीन गेंदबाज़ी है.
- लेकिन दुबे गेंदबाज़ी के मामले में हार्दिक से काफी पीछे हैं. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव टी-20 सीरीज़ में पंड्या पर अधिक भरोसा जताएंगे. इस लिहाज़ से दुबे का टी-20 सीरीज़ में खेलने पर संशय जताया जा रहा है.
कैसा रहा है प्रदर्शन?
- विश्व कप 2024 में दुबे ने कुल 8 मैच खेलते हुए 22.16 की औसत और 114.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 133 रन बनाए थे. जबकि हार्दिक ने खेले गए 8 मैच में 48 की औसत के साथ 144 रनों को अपने नाम किया था.
- इस दौरान उन्होंने 11 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. दुबे की तुलना में हार्दिक का हालिया प्रदर्शन काफी दमदार है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ भी पंड्या का पलड़ा दुबे की तुलना में अधिक भारी है.