IND vs SL: ओपनिंग में बदलाव, विराट की इस बल्लेबाज ने ली जगह, तो रिंकू बाहर, श्रीलंका के खिलाफ सूर्या ने बनाई प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind-vs-sl-team-india-probable-playing-xi-for-the-1st-t20-match-against-sri-lanka-rinku-singh-may-be-out

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के आगाज में कुछ ही दिन बचे हैं। 27 जुलाई को पल्लेकेले में रात सात बजे सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और राहुल द्रविड़ की परीक्षा होगी। ऐसे में दोनों पहले मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। तो आइए जानते हैं कि IND vs SL के पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

IND vs SL: ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का आगाज 

  • श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहला टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया था।
  • सीरीज के अंतिम तीनों मुकाबलों में उनके बल्ले ने जमकर तबाही मचाई और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनका साथ देने के लिए मैदान पर उपकप्तान शुभमन गिल आ सकते हैं।
  • वह भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। धुआंधार बल्लेबाजी कर शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे।

ऐसा नजर आ सकता है मध्यक्रम

  • IND vs SL पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। वह टीम के कप्तान की भूमिका भी निभाने वाले हैं। फैंस और टीम प्रबंधन को उनसे आक्रमक पारी की उम्मीद होगी।
  • ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ रहे थे। लेकिन इस दौरान वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे।
  • पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या का उतरना लगभग तय है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह पहली बार एक्शन में नजर आने वाले हैं।
  • इसके अलावा फिनिशर की भूमिका शिवम दुबे निभा सकते हैं। अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प रखने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इसकी वजह से रिंकू सिंह का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट जाएगा।

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ी को मौका

  • बात की जाए श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका मिला सकता है।
  • मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम के तेज गेंदबाज होंगे। इनके अलावा हार्दिक पंड्या भी पेसर की भूमिका निभाएंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे का भी तेज गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई के साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के कंधों पर होगी। रवींद्र जडेजा जैसे धाकड़ स्पिनर की गैरमौजूदगी में इन गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

  • पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की अचानक चमकी किस्मत, गंभीर ने टीम इंडिया में करवाई वापसी, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: केएल राहुल के बाद इस खूंखार खिलाड़ी की भी होने वाली है RCB में घर वापसी, फैंस के दिल को मिलेगी ठंडक

Gautam Gambhir indian cricket team hardik pandya Sanju Samson Suryakumar Yadav IND vs SL Rinku Singh