New Update
27 जुलाई को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की तैयारियां हो चुकी है। शनिवार को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में दोनो टीमें एक-दूसरे से टकराने वाली है। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे। लिहाजा, यह मैच उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। यह मुकाबला जीतकर वह टीम को सीरीज में शानदार शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs SL पहले टी20 मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?
IND vs SL: ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs SL) की ओर से ओपनिंग के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। मौजूदा समय में वह शानदार लय में चल रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर भी उनके बल्ले ने आग उगली थी।
- अपनी इस फ़ॉर्म को बरकरार रखते हुए वह श्रीलंका के खिलाफ भी दमदार बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का उतरना तय है।
- श्रीलंका दौरे पर वह टीम इंडिया के उप-कप्तान की भूमिका भी निभाने वाले हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे और टी20 के लिए उन्हें टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है।
- IND vs SL टी20 सीरीज में सभी की निगाहें शुभमन गिल के प्रदर्शन पर होगी। इस फॉर्मेट में उनका हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ तूफ़ानी प्रदर्शन कर शुभमन गिल अपनी फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों का मौका
- बात की जाए टीम इंडिया (IND vs SL) के मिडिल ऑर्डर की तो इसमें खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को भेजा जा सकता है।
- वह टीम के विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। हालांकि, इसकी वजह से संजू सैमसन को बेंच पर बैठना पड़ेगा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे।
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह पहली बार एक्शन में नजर आएंगे। बल्लेबाजी के साथ-साथ वह टीम का नेतृत्व भी करेंगे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या का उतरना तय है।
- इस सीरीज में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, फिनिशर की भूमिका में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह नजर आएंगे। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से वह टीम के निचले क्रम को मजबूती प्रदान करेंगे।
IND vs SL: ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी विभाग
- कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी विभाग में वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज टीम के तेज गेंदबाज होंगे।
- इनके अलावा हार्दिक पंड्या भी पेसर के रोल में नजर आएंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए वॉशिंगटन सुदंर, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का इस्तेमाल करेंगे।
IND vs SL: पहले मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
- शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.