IND vs SL: 'ठंडे बस्ते में रखें अपना फेवरेट पुल शॉट', सुनील गावस्कर ने दी रोहित शर्मा को चेतावनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit_Sharma

भारतीरय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नसीहत दी है. भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचो की सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा. बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा पुल शॉट (Pull Shot) खेलते हुए ही रंगा लकमल की गेंद पर आउट हो गये थे. वहीं पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस शॉट को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

'Sunil Gavaskar ने कहा पुल शॉट रखें ठंडे बस्ते में'

Sunil Gavaskar

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फेवरेट शॉट के बारे में अधिकांश फैंस जानते हैं कि रोहित को पुल शॉट खेलना बेहद पसंद हैं. ये उनके सबसे पसंदीदा शॉट्स में से एक है, लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस शॉट को लेकर उन्हें एक सलाह दी. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पार बातचीत के दौरान कहा कि,

"रोहित शर्मा को इसके बारे में सोचना होगा। आप तर्क दे सकते हैं कि ये एक प्रोडक्टिव शॉट है लेकिन यह एकमात्र शॉट नहीं है। उसके पास और भी बहुत कुछ है। अब हर गेंदबाज जिसके पास थोड़ी सी गति है वो कहेगा, 'मुझे एक-दो छक्के या चौके लगने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन एक मौका होगा क्योंकि वह गेंद को हवा में मारेगा ही, तो उसे अब इस शॉट में सफल होने के प्रतिशत पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर उसे लगता है कि वो सफल हो रहा है तो वह इसे खेल सकता है, मगर अभी यह उसके पक्ष में काम नहीं कर रहा है। इसलिए उसे इस शॉट को ठंडे बस्ते में रखना चाहिए जब तक वह 80,90 या फिर 100 रन तक नहीं पहुंच जाए।"

पहले टेस्ट में सस्ते में निपटे Rohit Shrma

Rohit Sharma

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा. दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 1-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. भारत इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगा. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) ने अपनी कप्तानी से फैंस को काफी प्रभावित किया है, लेकिन पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने जल्दी अपना विकेट गंवा दिया.

रोहित शर्मा पहले टेस्ट में 28 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए थे. रोहित शर्मा पुल शॉट खेलते हुए ही रंगा लकमल का शिकार हो गये थे. वहीं दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा बड़ी पारी खेल कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे.

और पढ़े: IND vs SL, दूसरे टेस्ट के लिए बेंगलुरू पहुंची टीम इंडिया, पिंक बॉल के साथ श्रीलंका को देगी चुनौती

Rohit Sharma sunil gavaskar IND vs SL IND vs SL 2022