IND vs SL: 27 साल बाद जीत, 5 विकेट हॉल.. भारत को वनडे सीरीज हराने के बाद श्रीलंका ने बनाए 9 बड़े रिकॉर्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind-vs-sl sri lanka made 9 big records after defeating India in the ODI series win after 27 years

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है. 7 अगस्त को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. कोलंबो के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रर्दशन के चलते टीम इंडिया ने मैच 110 रनों से गंवा दिया. टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंका ने 248 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पारी 138 में सिमट गई.

इस दौरान भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. रोहित शर्मा और वॉशिंग्टन सुंदर के अलावा किसी का भी बल्ला नहीं चला. वहीं, इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे. तो आइए जानते हैं कि IND vs SL तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने हैं....

IND vs SL: तीसरे मैच में बने रिकॉर्ड्स

1. भारत के खिलाफ सात वनडे मैचों में पहली बार श्रीलंका (IND vs SL) की ओपनिंग पार्टनरशिप दोहरे अंक में पहुंची है। 

2. किसी डेब्यूटेन्ट भारतीय गेंदबाज द्वारा बल्लेबाज की उच्चतम स्कोर की पारी का अंत (वनडे)

  • 96 अविष्का फर्नांडो कोलंबो आरपीएस 2024 (गेंदबाज: रियान पराग)
  • 95 सईद अनवर जयपुर 1999 (राहुल द्रविड़)
  • 92 निज़ाकत खान दुबई 2018 (खलील अहमद)
  • 90 जॉन एड्रिच लीड्स 1974 (एस वेंकटराघवन)

3. एक वनडे मैच में भारत द्वारा डाले गए सर्वाधिक स्पिन ओवर

  • 41.2 बनाम वेस्टइंडीज इंदौर 2011
  • 39 बनाम केन्या ग्वालियर 1998
  • 37 बनाम SA कोच्चि 2000
  • 37 बनाम SL कोलंबो आरपीएस 2024 *

4. वनडे में सबसे ज्यादा छक्के

  • 351 शाहिद अफरीदी
  • 331 रोहित शर्मा*
  • 331 क्रिस गेल
  • 270 एस जयसूर्या
  • 229 एमएस धोनी
  • 220 इयोन मॉर्गन

5. एक द्विपक्षीय श्रृंखला में स्पिनरों द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट (अधिकतम 3 वनडे)

  • 37 एसएल बनाम भारत एसएल 2024 में *
  • 36 बैन बनाम पाक इन बैन 2011
  • एसएल 2021 में 33 एसएल बनाम एसए

6. द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में भारत द्वारा स्पिन में सर्वाधिक विकेट गंवाए गए

  • 23 बनाम श्रीलंका, श्रीलंका 2024 (3 वनडे) *
  • 22 बनाम पाक, टोरंटो 1996 (5 वनडे)
  • 21 बनाम पाक, टोरंटो 1998 (5 वनडे)
  • 18 बनाम श्रीलंका, श्रीलंका 1997 (4 वनडे)
  • 18 बनाम पाक, भारत में 2005 (6 वनडे)

7. एक वनडे मैच में भारत द्वारा स्पिन के कारण सबसे ज्यादा विकेट गंवाए गए

  • 10 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2023
  • 9 बनाम कोलंबो आरपीएस 1997
  • 9 IND vs SL कोलंबो आरपीएस 2024 (पहला वनडे)
  • 9 IND vs SL, कोलंबो आरपीएस 2024 (दूसरा वनडे)
  • 9 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2024 (आज) *

8. 27 सालों के बाद भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) के हाथों द्विपक्षीय सीरीज में हार झेली है। 

9. दुनित वेल्लालगे भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में एक से अधिक बार पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर हैं। 

  • कोलंबो आरपीएस 2023 में 5/40
  • कोलंबो आरपीएस 2024 में 5/27

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों पर भरोसा कर रोहित शर्मा ने लुटाई टीम इंडिया की नईया, वनडे सीरीज हारने में निभाई विलेन की भूमिका

यह भी पढ़ें: जो रणजी खेलने लायक नहीं, उस टेस्ट में डेब्यू कराने का ख्वाब देख रहे रोहित-गंभीर, श्रीलंका सीरीज में कटाई भारत की नाक

Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL IND vs SL 2024