भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो चुका है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका का 3-0 से सुफड़ा साफ कर दिया है. वहीं अब दोनों टीमो के बीच 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज होने जा रही है.
उससे पहले श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने नए कप्तान को चुना है. आइए इस जानते हैं भारत के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने किन 16 प्लेयर्स को स्क्वाड में जगह दी है.
IND vs SL: श्रीलंका ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
- क्रिकेट प्रेमियों को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिली. वहीं वनडे सीरीज में फैंस को इतने ही रोचक मैच देखने को मिलेंगे. उससे पहले श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
- टी20 सीरीज हारने के बाद श्रीलंका ने वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को बुलाया है. उन्होने वनडे सीरीज में ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के साथ युवा बल्लेबाज जनिथ लियानागे और निशान मदुष्का को स्क्वाड में शामिल किया है.
वनडे सीरीज में नए कप्तान को मिली जिम्मेजारी
- भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नए कप्तान के रूप में चरित असलांका (Charith Asalanka) को चुना गया है. वह इस दौरे पहली बार वनडे सीरीज में श्रीलंका का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
- बता दें कि श्रीलंकाई टीम के कप्तान पहले कुलस मेंडिस थे. लेकिन, पिछले साल कुछ मैचों में कप्तानी करने के बाद बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया था.
- मेंडिस की कप्तानी में श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब चरित असलांका टीम में श्रीलंका के कप्तान हैं.
इस प्लेयर्स को भी बोर्ड ने स्क्वाड़ में दी जगह
- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ पुराने कप्तान कुसल मेंडिस को बनाए रखा है.
- वह मध्य क्रम में बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं, वहीं जेनिथ लियानागे, सदीरा समरविक्रमा और कामिंदु मेंडिस को टीम में बरकरार रखा है.
- वहीं टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना और स्पिनर महेश तीक्ष्णा को बनाए रखा है.
IND vs SL: श्रीलंका का 16 सदस्यीय दल: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.
📢 Sri Lanka ODI squad for India Series 📢 #SLvIND pic.twitter.com/FRVzXGyOoW
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 30, 2024
यह भी पढ़े: IND vs SL सीरीज में आज अपना आखिरी T20 इंटरनेशनल खेलने उतरेगा ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर फिर कभी नहीं देंगे मौका