IND vs SL: दूसरे T20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, संजू सैमसन की हुई एंट्री, तो ये खूंखार बल्लेबाज बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL: दूसरे T20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, संजू सैमसन की हुई एंट्री, तो ये खूंखार बल्लेबाज बाहर

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SL) खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी। पहला मैच अपने नाम करने के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी 28 जुलाई को होने वाली भिड़ंत जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।

दूसरी ओर, श्रीलंका टीम का लक्ष्य सीरीज में वापसी करने का होगा। लिहाजा, IND vs SL दूसरा टी20 मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। लेकिन इससे पहले सूर्यकुमार यादव और चरिथ असलंका के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जिसको जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया।

IND vs SL: भारत के नाम रहा टॉस

  • भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। 27 जुलाई को पल्लेकेले के मैदान पर दोनों टीमों का पहले मुकाबले में आमना-सामना हुआ, जिसको 43 रन से जीतकर टीम इंडिया सीरीज में श्रीलंका से 1-0 से आगे है।
  • वहीं, अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम दूसरा मुकाबला अपने नाम कर शृंखला पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने की फिराक में होगी।
  • हालांकि, पहले मुकाबले में हार झेलने वाली चरिथ असलंका की टीम जख्मी शेर से कम नहीं होगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को श्रीलंका टीम का दूसरा टी20 मैच में सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा।

सूर्यकुमार यादव ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला

  • भिड़ंत शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि भारत के पक्ष में गिरा। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
  • इस मुकाबले में शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है तो उनकी जगह संजू सैमसन को शामिल किया गया है।
  • सूर्यकुमार यादव की ओर से बताया गया है कि शुभमन को पीठ में खिचाव के चलते नहीं खिलाया गया है।

IND vs SL: दूसरे मैच के लिए भारत-श्रीलंका की प्लेइंग XI

  • टीम  इंडिया की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज
  • श्रीलंका की प्लेइंग XI: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरित असलांका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

यह भी पढ़ें: इस फ्लॉप खिलाड़ी पर जल्द फूटने वाला है गौतम गंभीर का गुस्सा, पहले वर्ल्ड कप में नहीं किया काम, अब श्रीलंका में कटाई नाक

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, भुवनेश्वर-ईशान की वापसी, अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

IND vs SL indian cricket team Suryakumar Yadav yashasvi jaiswal