IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, अकेले के दम पर जिता सकते थे मैच

Published - 20 Feb 2022, 08:52 AM

Team India

वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के साथ भिड़ना है. श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ आगामी टेस्ट और टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को दोनों टीमों की घोषणा की. रोहित शर्मा, टी20, वनडे के बाद टेस्ट टीम के कप्तान भी होंगे.

अब रोहित शर्मा भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं. वहीं तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान) बनाया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के तीन धाकड़ खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया है. इन तीन खिलाड़ियों प्रसिद्ध कृष्णा, पृथ्वी शॉ, जयंत यादव का नाम शामिल है. आइये जानते है सिलेक्टर्स ने इन्हें टीम से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया.

1. प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna Man Of The Match For 2nd ODI 2022

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया है. जबकि इस गेंदबाज ने हाल ही मे खेली गई वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था. प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अहमदाबाद में खेले दूसरे वनडे में 12 रन पर 4 विकेट चटकाए थे.

रोहित शर्मा ने इनकी जमकर तारीफ भी की थी. भारतीय कप्तान रोहित ने मैच के बाद ये तक कह दिया कि उन्होंने लंबे समय से भारतीय जमीं पर इससे बेहतर स्पेल नहीं देखा. उसके बावजूद भी इन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया.

2. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम इंडिया के खतरान बल्लेबाजों में से एक हैं. छोटे कद के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ लंबे-लंबे शॉट मारने में माहिर है. इन्हें कई बार पॉपर हिटिंग करते हुए देखा गया है. लेकिन पिछले कुछ सालों से टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे है. इस धाकड़ बल्लेबाज को पहले वेस्टइंडीज सीरीज में शामिल नहीं किया गया और अब श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज से बाहर कर दिया गया.

शॉ ने अब तक 6 वनडे मैचों में 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 110 से भी ज्यादा है. वहीं भारत के लिए इस बल्लेबाज ने 5 टेस्ट में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.

आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है और अगर वो टूर्नामेंट में कमाल प्रदर्शन करते हैं तो टीम में उनकी वापसी हो सकती है.

3. जयंत यादव

Jayant Yadav trend on social media

श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज टेस्ट सीरीज में जयंत यादव (Jayant Yadav) को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है. जबकि टी20 सीरीज से नजरअंदाज किया है. जयंत यादव ने अपना पहला और आखिरी वनडे 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में एक भी बार टीम में शामिल नहीं किया गया.

वहीं पिछले साल भारत में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने का मैका मिला था. दूसरे टेस्ट में जयंत यादव चौथे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये थे. इसी लिहास से उन्हें श्रीलंका के टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 16 विकेट और 246 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है.

Tagged:

team india Prithvi Shaw IND vs SL Prasidh Krishna jayant yadav
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर