भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं। जहां एक तरफ टीम इंडिया को सेमीफाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम ग्रुप स्टेज मुकाबलों से ही क्वालीफायर की रेस से बाहर हो गई थी। लेकिन श्रीलंकाई टीम इस साल के अंत में वनडे और टी20 श्रृंखला खेलने के लिए भारत का दौरा कर सकती है। क्या है इससे जुड़ा पूरा शेड्यूल आइये जानते हैं...
वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी टीम इंडिया
दरअसल टी20 विश्व कप की रेस से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है और अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। इतना ही नहीं इसी बीच श्रीलंकाई टीम से होने वाली सीरीज से जुड़े शेड्यूल का भी ऐलान हुआ है। खबरों की माने तो इसी साल अंत में यानी दिसंबर में श्रीलंका क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आएगी।
इस दौरान श्रीलंका बनाम भारत (IND vs SL) के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज को लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या फिर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, संभावनाएं हैं कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से इस दौरे को लेकर ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा।
Sri Lanka likely to tour India in December end for 3 ODIs and 3 T20is.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2022
मई में भारत ने किया था श्रीलंकाई दौरा
साल 2022 में भारत ने मई में श्रीलंका का दौरा किया था। जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले गए थे। भारत ने लंकाई टीम (IND vs SL) को दोनों सीरीज में बुरी तरीके से मात दी थी। इस दौरान टी20 सीरीज की कमान रोहित शर्मा के हाथो में थी तो वनडे के लिए गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन को कमान सौंपी गई थी। जिसमें भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
एशिया कप में मिली लंका से हार
इस साल टी20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप में श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम (IND vs SL) को 6 विकेट से हराया था। इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने भारत के एशिया कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था। कप्तान दसुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन एशिया कप की शुरूआत में भले ही बेहद खराब रहा था। लेकिन, आखिरी में लंकाई टीम ना सिर्फ फाइनल तक का सफर किया बल्कि ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।