भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच, स्टेडियम क्या टीवी पर भी नहीं देखना चाहता यह विश्व विजेता खिलाड़ी

1996 में श्री लंका को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान अर्जुन राणातुंगा  ने मौजूदा श्री लंका की टीम को लेकर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। हाल ही में जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ श्री लंका  क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन करने के कारण उनकी चारों तरफ आलोचना की जा रही है। राणातुंगा ने ‘सिलोन टुडे’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि जिस खराब तरीके से श्री लंका की टीम का प्रबंधन किया जा रहा है, उससे श्री लंका की टीम अर्न्तराष्ट्रीय टीम में खेलने लायक दिख नहीं रही है। इसी वजह से अब मैने श्री लंका टीम का कोई भी अर्न्तराष्ट्रीय मैच देखना छोड़ दिया

राणातुगां ने कही मीडिया से यह बात-

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच, स्टेडियम क्या टीवी पर भी नहीं देखना चाहता यह विश्व विजेता खिलाड़ी

सिलोन टुडे’ को दिए गए इंटरव्यू में पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुगां ने कहा,“श्री लंका में क्रिकेट खेलने के लिए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है, पर मौजूदा समय में खराब क्रिकेट का प्रबंधन और श्री लंका बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार के कारण श्री लंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब होते जा रहा है, जिसके कारण मुझे निराशा होती है। इसी वजह से वर्तमान में मैने श्री लंका का क्रिकेट देखना छोड़ दिया है।

श्रीलंका की मौजूदा टीम पर जतायी निराशा-

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच, स्टेडियम क्या टीवी पर भी नहीं देखना चाहता यह विश्व विजेता खिलाड़ी

हालिया प्रदर्शन के बाद राणातुंगा के अलावा कई दिग्गज खिलाड़िय़ों के निशाने पर आयी श्री लंका की टीम को इतिहास से अब तक की सबसे खराब टीम बताया। आपको बता दें, जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज हारने के बाद भारत से हुए पहले टेस्ट मैच में भी श्री लंका का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। जिसमें श्री लंका की टीम मैदान में खेल के तीनों फार्मेटों में भारत से पिछड़ती हुई दिखाई दे रही थी। आपको बता दें, भारत के साथ श्री लंका का 3 टे्स्ट मैच, 5 वनडे मैच और एक टी20 मैच है। जिसमें से पहला टेस्ट मैच गाल के मैदान पर खेला गया था।

राष्ट्रपति से करेंगे शिकायत-

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच, स्टेडियम क्या टीवी पर भी नहीं देखना चाहता यह विश्व विजेता खिलाड़ी

अजुर्न राणातुंगा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्री लंका क्रिकेट बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार और खराब प्रबंधन की शिकायत करने के लिए वह श्री लंका के राष्ट्रपति सिरीसेना ने शिकायत करेंगे। इसके अलावा क्रिकेट में प्रबंधन करने के लिए भी एक अंतरिम समिति बनाने की गुजारिश करेंगें।

2011 विश्व कप फाइनल को बताया था ‘फिक्स’-

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच, स्टेडियम क्या टीवी पर भी नहीं देखना चाहता यह विश्व विजेता खिलाड़ी

श्री ंंलंका के पूर्व कप्तान राणातुंगा ने 2011 में हुए भारत और श्री लंका के बीच हुए विश्व कप के फाइनल को मैच फिक्स बताकर सुर्खुियों बटोरी थी। आपको बता दें, विश्व कप का फाइनल मैच 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। मुंबई में होने वाले इस मैच में अर्जुन राणातुगां एक कमेंटेटर की भूमिका में थे। उस मैच में श्री लंका द्वारा किया गया प्रदर्शन पर राणातुंगा ने संदेह जताया था। जिसके बाद से श्री लंका की सरकार ने इसको लेकर जांच बैठा दी थी। हालांकि भारत ने इस सनसनीखेज आरोप को पूरी तरह नकार दिया। बीसीसीआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि श्री लंका के पूर्व कप्तान को इस तरह के आरोप लगाने से पहले तथ्य या सबूत को सामने रखना चाहिए।

श्री लंका को विश्व कप दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका-

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच, स्टेडियम क्या टीवी पर भी नहीं देखना चाहता यह विश्व विजेता खिलाड़ी

साल 1996 में श्री लंका ने विश्व कप जीता था उस वक्त के कप्तान की भूमिका और दांए हाथ के बल्लेबाज अर्जुन राणातुंगा ने निभाई थी। आपको बता दें, राणातुंगा ने अभी तक 93 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 5105 रन बनाये थे। इसके अलावा अर्जुन राणातुंगा ने अर्न्तराष्ट्रीय वनडे में कुल 269 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुले 7456 रन बनाये।