IND vs SL: बड़ी खबर आई सामने, पुजारा-रहाणे की जगह इन 2 युवाओं को मिलने वाला है मौका !

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL Test Team Replacement

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में इंडियन टेस्ट टीम बिल्कुल नए अंदाज में नजर आने वाली है। क्योंकि इस बार टीम से दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कट चुका है और अब उनकी जगह युवा खिलाड़ियों ने ले ली है। खास तौर से लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी की जान रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में अब 2 धाकड़ युवा खिलाड़ियों को जगह दी जा चुकी है।

रहाणे-पुजारा की जगह लेंगे ये 2 खिलाड़ी

Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी को भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। इस ऐलान में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल नहीं था। अब टीम इंडिया ने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया है। जानकारी के अनुसार दायें हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह खेलते हुए नजर आएंगे।

लंबे समय से फ्लॉप होने के बाद हुए बाहर

cheteshwar pujara and ajinkya rahane

इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बल्ले से बीते कई दिनों से रन नहीं निकले हैं। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहाणे-पुजारा ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी। 3 मैचों की इस सीरीज में इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पुजारा ने 6 पारियों में सिर्फ 20.6 की औसत से 124 रन बनाए, तो वहीं 6 पारियों में रहाणे ने 22.6 की औसत से 136 रन ही बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया के सिलेक्टरों ने दोनों खिलड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने की हिदायत दी थी।

अब युवा खिलाड़ियों के कंधे पर जिम्मेदारी

publive-image

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) में इंडियन टेस्ट टीम बिल्कुल नए अवतार के साथ उतरने वाली है। टीम के कप्तान के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों की रुखसती के बाद श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया के लिए नए युग की शुरुआत होने वाली है। लगभग 1 दशक के बाद टीम इंडिया रहाणे और पुजारा के बिना टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरने वाली है। इन दोनों बल्लेबाजों की जगह हनुमा विहारी और शुभमन गिल पर भारतीय चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।

हालांकि ये दोनों खिलाड़ी इससे पहले भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहें हैं। विहारी ने भारत के लिए अबतक 23 टेस्ट मैच खेलते हुए 42 की औसत से 684 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। वहीं शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं, उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 32 की औसत से 558 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली है।

IND vs SL टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से

IND vs SL

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली PCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बेहद खास होने वाला है। क्योंकि ये विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है।

वहीं हाल ही में टेस्ट कप्तान नियुक्त हुए रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।  इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें बैंगलोर का रुख करेंगी।

ajinkya rahane cheteshwar pujara IND vs SL test Series 2022 IND vs SL test Series