IND vs SL: पाकिस्तान के बाद अब भारत में भी बनी घटिया पिच, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई BCCI

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL Pink Ball Test Pitch

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच जारी बैंगलोर पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) मैच में पिच एक बड़ी विलेन बन कर सामने आ रही है। दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मुकाबला है, जो कि डे-नाइट टेस्ट मैच है। लिहाजा इसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लेकिन बैंगलोर की पिच पर बल्लेबाजी करना अंगारों पर चलने के सामान नजर आ रहा है।

IND vs SL पिंक बॉल टेस्ट की पिच से फैंस निराश

publive-image

बैंगलोर डे-नाइट टेस्ट मैच का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से हो रहा था। ये भारतीय टीम का चौथा और भारत में होने वाला तीसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच है। लेकिन इस मैच में इस्तेमाल होने वाली पिच ने सभी दर्शकों को निराश कर दिया है। दरअसल, चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट मैच की पिच बल्लेबाजी के बिल्कुल अनुकूल नहीं है।

इस पिच की सतह रूखी है और घास का जरा सा हिस्सा भी पिच में नजर नहीं आ रहा है। इसकी वजह से गेंद बल्ले पर रुक कर आ रही है और बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मेजबान टीम इंडिया के बल्लेबाज भी इस पिच पर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। टेस्ट मैच के पहले ही दिन इस पिच पर गेंद बहुत ज्यादा हरकत करती हुई नजर आ रही है। इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने सिर्फ 47 ओवर के खेल तक  183 के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए हैं। अब सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

डे-नाइट टेस्ट में खराब पिच पर फैंस ने निकाला गुस्सा

https://twitter.com/copper_bd/status/1502609061476413445?s=20&t=6HPK9ne4mam-kQjzNY6e1A

https://twitter.com/Pawan46127183/status/1502608874443923463?s=20&t=6HPK9ne4mam-kQjzNY6e1A

https://twitter.com/bigstoin/status/1502607623891263490?s=20&t=6HPK9ne4mam-kQjzNY6e1A

IND vs SL IND vs SL day night test 2022 IND vs SL Bangalore test IND vs SL 2nd test