विराट कोहली के गुरुमंत्र से मोहम्मद सिराज ने 1 ओवर में झटके 2 विकेट, जमकर वायरल हुआ VIDEO
Published - 02 May 2024, 04:30 PM

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखरने में नाकाम रहें हैं। भारत में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन दो नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज ने दर्शकों को अपना रौद्र रूप दिखाया और श्रीलंकन टीम के लिए काल बने। उनके इस प्रदर्शन के पीछे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा?
विराट की सलाह मानकर Mohammed Siraj ने झटके 2 विकेट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जोकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का है। यह वीडियो श्रीलंका की पारी का पहला ओवर खत्म हो जाने के बाद का है। हुआ ये कि दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज को भेजा।
लेकिन इससे पहले विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज से गेंद आगे पिच करने को कही, जिसके बाद वह तेज गेंदबाज रौद्र रूप में नजर आए। उन्होंने इस ओवर की शुरुआत दिमुथ करुणारत्ने का विकेट लेकर की। फिर मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सदीरा समराविक्रमा को पवेलीयन वापिस भेजा। सिराज की इस गेंदबाजी के चलते कुसल मेंडिस की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने दो रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए।
इतना ही नहीं, चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस का भी विकेट झटकाया। वहीं, मोहम्मद सिराज की ऐसी बॉलिंग को देखने के बाद कहा जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की सलाह उनके बहुत काम आई। इसी के साथ बता दें कि अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका की पारी के पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका को क्लीन बोल्ड कर दिया था।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Mohammed Siraj बने श्रीलंका के लिए काल
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) November 2, 2023
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर