"सब कुछ उनकी वजह से..." श्रीलंका के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनकर मोहम्मद शमी ने जीता दिल, इसे दिया अपनी कामयाबी का श्रेय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: पांच विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने इस भारतीय खिलाड़ी को दी थी चेतावनी, ऐसा इशारा करते हुए मनाया था जश्न

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा। कातिलाना गेंदबाजी कर वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटें। मुंबई के मैदान पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रन से बड़ी शिकस्त दी।

भारत की इस जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहें। लिहाजा, मैच खत्म होने के बाद उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम की जीत में अहम योगदान देने के बाद उनका (Mohammed Shami) क्या कहना है।

Mohammed Shami को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 

mohammed shami

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम की इस जीत में अहम योगदान मोहम्मद शमी का रहा। इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि वह टीम के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा,

"मैं सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हम जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो हमने फ़ॉर्म पाई है, उसी का नतीजा है कि आपको क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिल रहा है। हमारी गेंदबाजी इकाई जो अविश्वसनीय चीजें कर रही है। हम जिस लय के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं, मैं नहीं मान सकता कि कोई इसका लुत्फ नहीं उठा रहा होगा। इसलिए हम बहुत आनंद ले रहे हैं और एक टीम के रूप में मिलकर काम कर रहे। आप इसके परिणाम देख सकते हैं।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Mohammed Shami ने की कातिलाना गेंदबाजी 

Mohammed Shami

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और शुभमन गिल की पारी की मदद से 357 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 82 रन, 88 रन और 92 रन की तूफ़ानी पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी।

भारतीय गेंदबाजों ने 55 रन के स्कोर पर ही टीम को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल की। उन्होंने 3.60 की इकानॉमी से गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटकाई। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट निकाली। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के हाथों एक-एक विकेट लगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Mohammed Shami indian cricket team IND vs SL World Cup 2023