भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया आखिरी टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही. लेकिन, शाम होते-होते लंका की पूरी टीम सिमट गई. टॉस जीतकर इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 252/10 बनाए थे. जिसके जवाब में मेहमान टीम 109 रन पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 303/9 रन बनाते हुए जीत के लिए लंकाई टीम को 442 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में दूसरी पारी में उतरी पूरी टीम 208 रन पर ऑलआउट हो गई.
पहली पारी में भारत ने बनाए थे 252 रन
दरअसल भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा जारी रहा. इस मुकाबले में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 252 रन बनाकर खेल के पहले ही दिन ऑलआउट हो गई थी. पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर (92) ने बनाए थे और शतक से महज 8 रन दूर रह गए थे.
वहीं ऋषभ पंत (39), हनुमा विहारी (31), विराट कोहली (23), कप्तान रोहित शर्मा (15). अश्विन (13), मयंक (4), अक्षर (9) और मोहम्मद शमी के बल्ले से 5 रन निकले थे. यानी अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंचा था. मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट एम्बुल्देनिया और जयविक्रमा ने लिए थे. दोनों को 3-3 सफलताएं मिली थीं. वहीं सिल्वा को 2 और लकमल को 1 कामयाबी मिली थी. भारतीय टीन ने 10 विकेट के नुकसान पर 252 रन का स्कोर खड़ा किया था.
पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई थी मेहमान टीम, जस्सी ने झटके थे 4 विकेट
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में 252 रन के जवाब में उतरी मेहमान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस (2) और कप्तान दिनेश करूणारत्ने (4) रन बनाकर आउट हो गए थे. लंकाई टीम की ओर से सबसे बड़ी 43 रन की पारी मैथ्यूज ने खेली थी. 21 रन निरोशन डिकवेला और 10 रन डी सिल्वा ने बनाए थे. बाकी बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके थे.
वहीं टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने खेल के पहले दिन 3 विकेट झटके थे और दूसरे दिन लंकाई पारी मको 109 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई और 2 विकेट लिए. अश्विन के हाथ पहली पारी में 2, शमी को 2 और अक्षर को 1 सफलता मिली.
दूसरी पारी में टीम इंडिया 303 रन बनाकर जीत के लिए दिया था 442 रन का लक्ष्य
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुए आखिरी मैच में मेहमान टीम को 109 रन पर पहली पारी में समेटने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही. लेकिन, क्रीज पर जमने के बाद भी कप्तान और मयंक बड़ी पारी नहीं खेल सके. रोहित (46) और मयंक के बल्ले से सिर्फ (22) रन निकले. वहीं दूसरी पारी में एक बार फिर टॉप स्कोरर श्रेयस अय्यर रहे. उन्होंने 67 रन की पारी खेली तो पंत ने ताबड़तोड़ तेज अर्धशतकीय (50) पारी खेली.
विहारी ने (35), जड्डू ने (22), कोहली (13), अश्विन (13), अक्षर (9) और शमी ने 16 रन बनाए. सभी खिलाड़ियों की छोटी-बड़ी पारी की बदौलत टीम ने 303 बनाते हुए मेहमान के सामने जीत के लिए 442/ रन का विशाल लक्ष्य रख दिया था. दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाद चोटिल जयविक्रमा रहे. उन्हें 4 सफलता मिली. वहीं एंबुल्देनिया को 3 कामयाबी मिली. जबकि 1-1 सफलता फर्नांडो और सिल्वा को मिली.
दूसरी पारी में 208 रन पर ऑलआउट हुए मेहमान टीम, टीम इंडिया ने टेस्ट में भी किया क्लीन स्वीप
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुए इस मैच की आखिरी पारी में जीत के लिए मिले 442 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को पहले ही ओवर में जस्सी ने झटका दिया. लेकिन, दूसरा दिन खत्म होने तक टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाए. तीसरे दिन भी लंकाई टीम ने अच्छी शुरूआत की. दिमुथ करूणारत्ने और कुशल मेंडिस के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, इस जोड़ी को अश्विन ने तोड़ा और मेंडिस की पारी को 54 रन पर रोक दिया.
हालांकि दूसरे छोर से कप्तान दिमुथ खड़े रहे. लेकिन, उनका साथ कोई भी बल्लेबाज नहीं दे सका. उन्होंने 54.3 गेंद पर अपना शानदार शतक पूरा किया. लेकिन, टीम को मैच नहीं जिता सके. 107 रन पर उनकी पारी को जसप्रीत बुमराह ने खत्म किया. वहीं आखिरी विकेट लेकर अश्विन ने मेहमान टीम की पारी को 208 रन पर रोका. इस मैच में टीम इंडिया 238 रनों के बड़े अंतराल से जीत हासिल की. सबसे ज्यादा विकेट अश्विन (4) और बुमराह (3) ने लिए.