मैच हाईलाइट्स: ODI का बना मजाक, 120 मिनट में शमी-सिराज ने लंका को किया खाक, भारत ने 302 रनों से जीतकर किया धमाका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SL Highlights: ODI का बना मजाक, 120 मिनट में शमी-सिराज ने लंका को किया खाक, भारत ने 302 रनों से जीतकर किया धमाका

IND vs SL Highlights:  2 नवंबर को भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 का अपना सातवां मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बड़े रनों के अंतर से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि या फैसला लंका के लिए गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दम-खम दिखाते हुए 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका की 302 रनों से पीछे रह गई.

IND vs SL Highlights: भारत ने बनाए थे 357 रन

publive-image

इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी अपना जलवा नहीं दिखा सकी रोहित शर्मा अपने होम ग्राउंड पर खासा प्रभावित नहीं कर सके और वह सस्ते में ही पवेलियन लौट गए उसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी का हुनर ऐतिहासिक मैदान पर दिखाया.

भारत को लगा पहला झटका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मदुशंका की दूसरी गेंद पर ही क्लीन बोर्ड होकर चार रनों के स्कोर पर पेवेलियन लौटे.

विराट कोहली और शुभमन गिल को मिला जीवन दान

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला हालांकी की दोनों को एक-एक बार जीवन दान मिला.

दोनों ने खेली अहम पारी

जीवनदान मिलने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. कोहली ने 88 रनों का योगदान दिया, जबकि गिल ने 92 रन बनाए.

मदुशंका ने झटके 2 विकेट

29.6 ओवर में तेज गेंदबाज मदुशंका ने गिल को आउट कर दिया. वही 31.3 ओवर में मदुशंका ने विराट कोहली को 88 रनों के स्कोर पर चलता किया.

भारत को लगा चौथा झटका

39.2 ओवर में केएल राहुल दुशमंता चमीरा का शिकार बने, हालांकि वह अच्छी लय में दिख रहे थे.

IND vs SL Highlights: सूर्या भी हुए आउट

41.3 ओवर में सूर्यकुमार यादव मदुशंका का शिकार बने. उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया.

मदुशंका को मिली पांचवी सफलता

47.3 ओवर में मदुशंका ने अपना पांचवा विकेट पूरा किया. उन्होंने घातक दिख रहे श्रेयस अय्यर को 82 रनों के स्कोर पर चलता किया.

आखरी ओवर में दो सफलताएं

श्रीलंका को आखिरी ओवर में दो सफलता मिली. 49.3 ओवर में मोहम्मद शमी रन आउट हो गए. वहीं आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा भी दो रनों के प्रयास में विकेट गवा बैठा.

IND vs SL Highlights: श्रीलंका का निराश प्रदर्शन

Mohammed Siraj

358 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका का टॉप ऑर्डर बुरी तरीके से ध्वस्त कर दिया.

बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

पारी की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने निसांका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.  वह 0 के स्कोर पर पेवेलियन लौटे.

IND vs SL Highlights: सिराज की आई आंधी

मोहम्मद सिराज ने भारत की ओर से दूसरा ओवर की शुरुआत की. उन्होंने 1.1 ओवर में करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जबकि 1.5 ओवर में उन्होंने समरविक्रमा को शून्य के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद सिराज ने 3.1 ओवर में कुशल मेंडिस को 1 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर लंका की कमर तोड़ दी.

मोहम्मद शमी ने बिखेरा जलवा

सिराज के बाद मोहम्मद शमी ने अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने 9.3 ओवर में चरित असलंका को चलता किया. इसके बाद उन्होंने 9.4 ओवर में दुसान हेमंता को आउच कर दिया.

श्रीलंका को लगा आठवां झटका

मोहम्मद शमी ने 11.3 ओवर में दुशमंता चमीरा को आउट कर दिया. उन्होंने 0 रन बनाए.

मैथ्यूज़ भी लौटे पवेलियन

मुख्य बल्लेबाज़ों में सबसे ज्यादा रन एंजिलो मैथ्यूज़ ने बनाए. वह 12 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.

शमी को मिली पांचवी सफलता

17.6 ओवर में मोहम्मद शमी ने अपनी पांचवी विकेट हासिल की. उन्होंने  इस बार रजिथा को आउट किया.

भारत ने जीता मुकाबल

19.4 ओवर में जडेजा ने आखिरी विकेट लेकर भारत को 302 रनों से जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: डी कॉक या मार्कम से नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से डरी बैठी हैं टीम इंडिया, अकेले दम पर कर सकता भारत को वर्ल्ड कप से बाहर

Rohit Sharma IND vs SL World Cup 2023