IND vs SL: नंबर-3 पर Hanuma Vihari के प्रदर्शन से खुश नहीं गौतम गंभीर, मैं नहीं करुंगा जज...

author-image
Mohit Kumar
New Update
Gautam Gambhir on Hanuma Vihari IND vs SL

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 11 साल बाद टीम इंडिया अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बिना मैदान में उतरी थी। इसके चलते प्लेइंग XI में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खिलाया गया। जिन्हें रहाणे-पुजारा की मौजूदगी के चलते टीम में जगह नहीं मिल पाती थी। इसी के चलते मोहाली टेस्ट में रहाणे की जगह नंबर-3 पर हनुमा विहारी को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हनुमा विहारी के इस नंबर पर बल्लेबाजी करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे हनुमा विहारी

publive-image

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का भारतीय टेस्ट टीम से अंदर-बाहर होने का सिलसिला लगा रहता है। लेकिन लंबे समय से टीम के साथ होने के कारण हनुमा टीम का अहम हिस्सा है। इसका सबूत भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मोहाली टेस्ट में मिल गया।

जब उन्हें शुभमन गिल से आगे प्लेइंग XI में शामिल किया गया और नंबर-3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। इस पारी में हनुमा ने 58 रनों की संतुलित पारी खेली, जिसके बाद उनको भविष्य में नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में देखा जाने लगा है। इस पर गौतम गंभीर का कहना है कि

"इस विकेट पर जज करना काफी मुश्किल है। हनुमा विहारी ने इस विकेट पर जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसे मैं जज नहीं करूंगा। मैं उनका आंकलन इस आधार पर करूंगा कि उन्होंने ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में अभी तक क्या किया है। इस पिच पर तो मोहम्मद शमी ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई।"

भारतीय टेस्ट टीम में हो रहें है बदलाव

Indian test team

टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में एक बड़े बदलाव से गुजर रही है। टीम का कप्तान बदलने से लेकर 11 सालों तक टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी की धुरी बने हुए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में टीम इन दोनों दिग्गजों की जगह भरने के लिए अन्य खिलाड़ियों को मौका दे रही है। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मोहाली टेस्ट में अजिंक्य रहाणे के नंबर-3 पर हनुमा विहारी तो वहीं चेतेश्वर पुजारा की पोजीशन नंबर-5 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

IND vs SL मोहाली टेस्ट का सार

Ravindra performance Jadeja Mohali

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस मैच में रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे थे।

उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 574 रनों पर घोषित की थी, जिसमें सबसे ज्यादा रवींद्र जडेजा का योगदान था, जिन्होंने 175 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 96 रनों की आतिशी पारी खेली थी और रविचंद्रन आश्विन ने महत्वपूर्ण 61 रन बनाए।

इसके जवाब में श्रीलंका पहली पारी एमन 174 पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए। वहीं फॉलोऑन में एक बार फिर श्रीलंका सिर्फ 178 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस पारी में टीम इंडिया की ओर से आश्विन और जडेजा ने 4-4 विकेट लिए थे। रवींद्र जडेजा को 175 नाबाद रन बनाने और 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Hanuma Vihari IND vs SL test Series IND vs SL Test 2022 IND vs SL 1st Mohali Test 2022